टी-ट्वेंटी क्रिकेट में 300* रन की पारी खेलने वाले मोहित की पारी में बने रिकार्ड्स पर एक नज़र, साथ ही जाने कैसी है उनकी पर्सनल लाइफ़ 1

दिल्ली के 21 वर्षीय बल्लेबाज़ मोहित अहलावत ने मंगलवार को टी-ट्वेंटी मैच के दौरान एक ऐसा कारनामा किया, जिसकी कल्पना करना भी बेहद कठिन हैं. मोहित ने फ्रेंड्स प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान मावी XI की ओर से खेलते हुए फ्रेंड्स XI के विरुद्ध 72 गेंदों पर 39 छक्को को 14 चौको की मदद से 300* रनों की पारी खेली, जिसकी मदद से मावी XI ने निर्धारित 20 ओवरों में 416/2 का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में विरोधी टीम केवल 200 रन ही बना पाई.

मोहित की रिकॉर्ड पारी की मदद से मावी XI ने मैच 216 रन रनों से जीता. OMG: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की पत्नियों ने अवार्ड शो को बनाया फैशन शो, ट्रांसपैरेंट कपड़ो में पहुँची, देखे pics

Advertisment
Advertisment

मोहित अहलावत ने 300* की दौरान टी-ट्वेंटी के 4 बड़े रिकॉर्ड तोड़े.

i) एक टी-ट्वेंटी पारी में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड, पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था. गेल ने वर्ष 2013 में एक आईपीएल मैच के दौरान पुणे वारियर्स के विरुद्ध 175* रनों की पारी खेली थी.

ii) मोहित की 300* रनों की पारी की मदद से मावी XI ने रिकॉर्ड 416/2 का स्कोर बनाया. इससे पहले बैंगलोर ने पुणे के विरुद्ध वर्ष 2013 में 263/5 का स्कोर बनाया था. GYM में अपनी पड़ोसी पार्टनर को दिल दे बैठे था यह भारतीय क्रिकेटर

iii) मावी XI ने फ्रेंड्स XI के विरुद्ध टी-ट्वेंटी इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल किया. इससे पहले वर्ष 2007 में श्रीलंका ने केनिया को 172 रनों से हराया था.

Advertisment
Advertisment

iv) मोहित ने 300* की पारी के दौरान रिकॉर्ड 39 छक्के लगायें. इससे पहले यह रिकॉर्ड गेल के नाम था. गेल ने वर्ष 2013 में पुणे वारियर्स के विरुद्ध 17 छक्के लगायें थे.

3 ऐसे रिकॉर्ड जो मोहित तोड़ने से चुक गए-

i) मैच में मोहित ने 17 गेंदों पर अर्धशतक लगाया, जबकि टी-ट्वेंटी क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड युवराज सिंह और क्रिस गेल के नाम हैं. दोनों बल्लेबाजों ने 12 गेंदों पर अर्धशतक लगाया हैं. धोनी ने जो युवी के साथ किया, मैं उसके लिए उसे माफ़ करता हूँ : योगराज सिंह

ii) मोहित ने पारी के अंतिम ओवर में 5 छक्को सहित कुल 34 रन बनाये. जबकि एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड गेल के नाम हैं. गेल ने टी-ट्वेंटी क्रिकेट के एक ओवर में 37 रन बनाये हैं. गेल ने यह कारनामा आईपीएल में किया था.

iii) मोहित ने अपनी पारी के दौरान 6 छक्के का रिकॉर्ड बनाने से चुक गए. मोहित ने मैच के अंतिम ओवर में 5 छक्के लगायें, जबकि युवराज सिंह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगायें थे.

पर्सनल लाइफ़

मोहित अहलावत पर्सनल लाइफ़ में बेहद फन लविंग इंसान हैं. मोहित दोस्तों के साथ पार्टी करना बेहद पसंद करते हैं. मोहित एक बेहद स्टाइलिश इंसान है, इसकी झलक उनके सोशल मीडिया अकाउंट देखी जा सकती हैं. विराट कोहली की ऐसी फ़ोटो जो गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा को कर देगी परेशान 

मोहित अहलावत के पर्सनल लाइफ़ की कुछ अनदेखी फ़ोटो:-

टी-ट्वेंटी क्रिकेट में 300* रन की पारी खेलने वाले मोहित की पारी में बने रिकार्ड्स पर एक नज़र, साथ ही जाने कैसी है उनकी पर्सनल लाइफ़ 2

टी-ट्वेंटी क्रिकेट में 300* रन की पारी खेलने वाले मोहित की पारी में बने रिकार्ड्स पर एक नज़र, साथ ही जाने कैसी है उनकी पर्सनल लाइफ़ 3

टी-ट्वेंटी क्रिकेट में 300* रन की पारी खेलने वाले मोहित की पारी में बने रिकार्ड्स पर एक नज़र, साथ ही जाने कैसी है उनकी पर्सनल लाइफ़ 4

टी-ट्वेंटी क्रिकेट में 300* रन की पारी खेलने वाले मोहित की पारी में बने रिकार्ड्स पर एक नज़र, साथ ही जाने कैसी है उनकी पर्सनल लाइफ़ 5

टी-ट्वेंटी क्रिकेट में 300* रन की पारी खेलने वाले मोहित की पारी में बने रिकार्ड्स पर एक नज़र, साथ ही जाने कैसी है उनकी पर्सनल लाइफ़ 6

टी-ट्वेंटी क्रिकेट में 300* रन की पारी खेलने वाले मोहित की पारी में बने रिकार्ड्स पर एक नज़र, साथ ही जाने कैसी है उनकी पर्सनल लाइफ़ 7

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.