तिहरा शतक लगाने के सवाल पर भड़के विराट कोहली ने दिया करारा जवाब 1

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अभी तक के सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले कप्तान हैं. साथ ही कुछ लोग मैच भी सिर्फ उन्ही की वजह से देखते हैं. यदि यह कहा जाए कि कोहली एक बेहतरीन कप्तान है तो यह कतई गलत नही होगा. विराट कप्तान के साथ-साथ शानदार बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर अपनी टीम मो कई बार जीत दिलाई है.

विराट ने सांझा किये विचार 

Advertisment
Advertisment

तिहरा शतक लगाने के सवाल पर भड़के विराट कोहली ने दिया करारा जवाब 2

बल्लेबाजी और कप्तानी के साथ ही कोहली अपनी फिटनेस के लिए भी काफी ज्यादा पसंद किये जाते हैं. साथ ही वह इन दिनों आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिए कप्तानी करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद आईपीएल खत्म होते ही कोहली काउंटी क्रिकेट में नजर आएँगे.

विराट कोहली ने टाइम्स ऑफ़ इण्डिया को दिए अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपनी जिंदगी और करियर से जुड़ी कुछ बातों पर अपने विचार व्यक्त किये हैं. उनका मानना है कि जीत आपको कुछ नहीं सिखाती, जीवन में सब कुछ आप हार से ही सीखते हैं.

ट्रिपल सेंचुरी के सवाल पर भड़के विराट

Advertisment
Advertisment

तिहरा शतक लगाने के सवाल पर भड़के विराट कोहली ने दिया करारा जवाब 3 

साथ ही उनसे जब यह पुछा कि क्या ट्रिपल सेंचुरी लगाना आपके गोल में शामिल है. तब कोहली ने कहा “ट्रिपल सेंचुरी लगाना उनका गोल नहीं है. मैं सिर्फ मैच जीतने के बारे में सोचता हूं, वह बाकी लोगों के गोल्स में शामिल होगा, मेरे नहीं.”

टेस्ट क्रिकेट में कोहली का हाईएस्ट स्कोर 243 है, जो कोहली ने दिल्ली टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. वह उस मैच में तिहरा शतक लगाने को ओर बढ़ रहे थे, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाए.

उन्होंने कुल छह डबल शतक बनाए हैं. यह सभी डबल सेंचुरी उन्होने कप्तान रहते हुए बनाई हैं. उनकी पहली सेंचुरी 2016 में वेस्टइंडीज के पहले टेस्ट में विंडीज के खिलाफ बनी थी. उन्होंने घरेलू सीजन के साथ न्यूजीलैंड , इंग्लैंड और बांग्लादेश में 2016-17 से शुरू होने वाली सीरीज में डबल सेंचुरी लगा रखा है.

ब्रायन लारा को छोड़ा पीछे 

तिहरा शतक लगाने के सवाल पर भड़के विराट कोहली ने दिया करारा जवाब 4

घरेलू सत्र 2017/18 में, कोहली, श्रीलंका के खिलाफ दो शतक लगाने के बाद वापसी की और दो मैचों में दो बार 200 रन बनाये. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड हासिल किया.

कोहली ने ब्रायन लारा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.. लारा ने कप्तान रहते हुए 5 बार डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड बनाया था. हालांकि, ट्रिपल सेंचुरी के मामले में अभी भी कोहली को सफलता नहीं मिली है. केवल दो भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग और करुण नायर, खेल के सबसे लंबे प्रारूप में ट्रिपल सेंचुरी लगाने में सफल रहे हैं.

सहवाग और नायर ने बनाया रिकॉर्ड 

तिहरा शतक लगाने के सवाल पर भड़के विराट कोहली ने दिया करारा जवाब 5 तिहरा शतक लगाने के सवाल पर भड़के विराट कोहली ने दिया करारा जवाब 6

सहवाग ने 2004 में मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ 309 रन बनाकर इस खिताब को हासिल किया. वास्तव में, उन्होंने दो बार ट्रिपल सेंचुरी लगाई है. करुण नायर ने 303 रन की नाबाद पारी खेल कर इतिहास की किताब में अपना नाम दर्ज कर लिया है.