IPL 2022- रोहित शर्मा ने अगर फिर से दोहरायी ये गलती, तो लगेगा एक मैच का बैन! 1

आईपीएल के इतिहास में अपनी कप्तानी का लोहा मनवाने वाले रोहित शर्मा मौजूदा सीजन में बुरी तरह से संघर्ष कर रहे हैं। 5 बार मुंबई इंडियंस को खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा की कप्तानी में आईपीएल के 15वें सीजन में लगातार निराशा मिल रही है, जिससे रोहित शर्मा पूरी तरह से बैकफुट पर दिखायी दे रहे हैं।

रोहित शर्मा पर एक के बाद एक मुसीबत

रोहित शर्मा एक तरफ तो टीम की हार से लगातार निराश और परेशान हैं, तो दूसरी तरफ उन पर इस समय मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है, जहां अब उन पर आईपीएल के इस सीजन में बैन का खतरा मंडराने लगा है।

Advertisment
Advertisment

IPL 2022 Rohit Sharma On Arjun Tendulkar

मुंबई इंडियंस को बुधवार को पंजाब किंग्स के हाथों फिर से मात मिली। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस की इस सीजन में लगातार 5वीं हार है, और उन्हें अब तक इस सीजन में पहली जीत का इंतजार है।

स्लो ओवर रेट में फिर फंसे

लगातार हार से रोहित शर्मा काफी ज्यादा मुश्किल में दिखायी पड़ रहे हैं, जहां वो इस सीजन में अब एक मैच का बैन झेलने के कगार पर पहुंच गए हैं। इस सीजन के आने वाले मैचों में एक और गलती रोहित शर्मा को 1 मैच से बाहर भी कर सकती है।

IPL 2022- रोहित शर्मा ने अगर फिर से दोहरायी ये गलती, तो लगेगा एक मैच का बैन! 2

Advertisment
Advertisment

जी हां… मुंबई इंडियंस की टीम एक बार फिर से स्लो ओवर रेट में फंसी, जहां पंजाब किंग्स के खिलाफ तय समय से पहले मुंबई निर्धारित ओवर नहीं डाल सकी। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही पूरी टीम पर जुर्माना लगा है।

इस गलती को फिर से दोहराने पर लगेगा 1 मैच का बैन

रोहित शर्मा इस सीजन में दूसरी बार स्लो ओवर रेट के मामले में फंसे हैं। अब रोहित शर्मा यहां से कोई और मैच में स्लो ओवर रेट में दोषी पाए गए को निमय के हिसाब से उन पर 30 लाख रुपये के जुर्माने के साथ ही 1 मैच का बैन लग जाएगा।

IPL 2022- रोहित शर्मा ने अगर फिर से दोहरायी ये गलती, तो लगेगा एक मैच का बैन! 3

स्लो ओवर रेट का नियम

आईपीएल में स्लो ओवर रेट के नियम पर नजर डाले तो यहां कोई टीम 1 मैच में स्लो ओवर रेट में फंसी तो उस टीम के कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। इसके बाद इस गलती को फिर से दूसरी बार करने पर कप्तान को 24 लाख रुपये का जुर्माना झेलना पड़ता है तो साथ ही टीम के अन्य खिलाड़ियों पर 6 लाख रुपये या मैच फिस का 25 प्रतिशत, जो कम हो वो झेलना पड़ता है।

वहीं एक सीजन में कोई टीम तीसरी बार गलती दोहराती है, तो इसका एक बड़ा खामियाजा कप्तान को भुगतना पड़ता है, जिसमें कप्तान को 30 लाख रुपये जुर्माना राशि के साथ ही 1 मैच का बैन लग सकता है, तो बाकी खिलाड़ियों को 12 लाख रुपये या 50 प्रतिशत मैच फिस जो कम हो वो भुगतान करना पड़ता है।