एक बार फिर हार का सामना करने के बाद टुटा आरसीबी का यह युवा खिलाड़ी 1

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए आईपीएल का ये दसवां सीजन बेहद ही खराब गया है, आरसीबी के टीम के पास अब सीजन में सिर्फ एक मैच और खेलना है, अब तक इस टीम ने 13 मैचों में से 10 में हार का सामना करना पड़ा है, टीम के बल्लेबाजों ने इस सीजन में काफी निराश किया है जिस कारण आरसीबी की टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है, आरसीबी की टीम अब तक आईपीएल में तीन बार फाइनल तक पहुँच चुकी है लेकिन एक बार भी खिताब को अपने नाम नहीं कर सकी है.लगातार दो हार के बाद केकेआर के इस स्टार खिलाड़ी को है टीम की ज़ोरदार वापसी की उम्मीद

ट्रेविस हेड ने कहा बेहद ही खराब बीता हमारा सीजन

Advertisment
Advertisment

परिणामस्वरूप यह शायद हमारे लिए बेहद ही सबसे खराब सीजन रहा है, परिणाम काफी अधिक निराशाजनक रहे है ,हेड, जिन्होंने कल के मैच में नाबाद 75 सबसे अधिक रन बनाए थे, यह टी -20 क्रिकेट में होता है जब चीजें खराब हो जाती हैं, तब आप वापस नहीं लौट सकते है.ऑरेंज कैप हासिल करने के बाद केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने दिया एक ऐसा बयान, जिसके बाद आपकी आँखे भी हो जाएँगी नम

कल हम पहले 6 ओवर में ही मैच हार गए थे

ट्रेविस हेड ने कल केकेआर के क्रिस लिन इस सीजन में सबसे शक्तिशाली हिटर रहे हैं, हेड ने आगे कहा, “बिग बैश लीग में भी वह एक बड़े खिलाड़ी है, आईपीएल में उन्होंने भी ऐसा किया है वह गेंद का अविश्वसनीय तरीके से मार रहे है.पुणे के खिलाफ मुकाबले से पहले केकेआर को लगा बड़ा झटका, इस स्टार खिलाड़ी की टीम से छुट्टी, वजह सुनकर हैरान रह जायेंगे आप

पहले 6 ओवर में ही हम हार गये थे मैच

Advertisment
Advertisment

हेड ने कहा कल लिन और नारायण ने हमे पहले 6 ओवर में ही मैच से बाहर कर दिया था, इन दोनों ही बल्लेबाजों ने हमारे गेंदबाजों पर शुरू से ही हावी हो गए थे. केकेआर ने इस जीत के साथ अब प्लेऑफ में खेलने की अपनी जगह पक्की कर ली है.