इस मैदान पर 20 विकेट लेना बहुत मुश्किल है : मोइन अली 1

चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने मजबूत स्कोर खड़ा किया और पूरी टीम ने मिलकर 477 रन बनाए. इंग्लिश टीम के लिए दूसरे दिन के हीरो मोइन अली के साथ साथ आदिल रशीद और लियाम डासन रहे जिन्होंने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन अर्द्धशतक लगाये और भारत के गेंदबाजो की खूब धुलाई की .     विडियो : युवराज की शादी में विराट कोहली कर गये कुछ ऐसा कि खुद युवराज भी रह गये हैरान

दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने के बाद मोइन अली ने कहा,

Advertisment
Advertisment

” इस मैदान पर 20 विकेट लेना काफी मुश्किल है. पिच पर काफी नमी है और गेंद को टर्न कराने में बहुत कठिनाई हो रही है. मैंने सारे समय एक तरह की ही गेंद डाली आखिरी समय में मैंने कुछ नया करने की कोशिश की लेकिन ज्यादा मदद नही मिली. यह साल मेरे लिए काफी अच्छा रहा और मैंने चार शतक बनाये.”   विडियो : 97 पर आउट होने के बाद भी शतक बना गए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ

अली ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा.

“आपके लिए बहुत मुश्किल होता है जब आपका बल्लेबाजी क्रम निश्चित नही होता है. सीरीज के शुरुआत में मैंने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की अब चौथे नंबर पर कर रहा हूँ इसलिए अपने आपको व्यवस्थित करने के लिए किसी भी बल्लेबाज को समय लगता है. लेकिन लम्बे समय तक पांचवें नम्बर पर बल्लेबाजी करना मुझे पसंद आया और मैं आगे इसी नंबर पर खेलना चाहता हूँ.”        विडियो : मोहम्मद आमिर बीच मैदान पर हुए बहुत बुरी तरह से घायल, हो सकता था करियर ख़त्म

पूरी टीम के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने सधी शरुआत की और दूसरे दिन का खेल ख़त्म तक भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 60 रन बनाये. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज मुरली विजय चोटिल होने के कारण ओपनिंग करने नही आए. पारी की शुरुआत एल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने की.     विडियो: जयंत यादव के शतक पर कुछ ऐसा था विराट कोहली की प्रतिक्रिया जो दर्शाता है उन्हें एक महान कप्तान

Advertisment
Advertisment