IPL 2018- आखिरकार वजह आई सामने इस वजह से सनराइजर्स हैदराबाद को करना पड़ा पंजाब के सामने हार का सामना 1

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में गुरूवार को मोहाली के आईएस बिन्द्रा स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और सनराईजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। इस सीजन के 16वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 15 रनों से हरा दिया।

IPL 2018- आखिरकार वजह आई सामने इस वजह से सनराइजर्स हैदराबाद को करना पड़ा पंजाब के सामने हार का सामना 2

Advertisment
Advertisment

किंग्स इलेवन पंजाब 15 रनों से जीता

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने  टॉस जीतने में कामयाबी हासिल की। और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले खेलते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में गेल के शतक की मदद से 193 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में सनराईजर्स हैदराबाद अपने निर्धारित 20 ओवर खेलने के बाद भी 15 रनों से दूर रह गई।

तो आईए जानते हैं सनराईजर्स हैदराबाद की हार की वजह

टॉस फैक्टर

Advertisment
Advertisment

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने इस मैच में बड़ी ही बहादुरी दिखायी और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आर अश्विन इस आईपीएल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाले पहले कप्तान बने। अश्विन का ये साहसी फैसला काम कर गया और मैच में जीत हासिल की।

IPL 2018- आखिरकार वजह आई सामने इस वजह से सनराइजर्स हैदराबाद को करना पड़ा पंजाब के सामने हार का सामना 3
PC_BCCI

राहुल-गेल ने पंजाब को दी सधी हुई शुरूआत

टॉस हारकर किंग्स इलेवन पंजाब के लिए लोकेश राहुल और क्रिस गेल ने पारी की शुरूआत की। ये दोनों ही बल्लेबाज पिछले मैच की तरह इस बार खुलकर तो नहीं खेल सके लेकिन विकेट बचाए रखा। धीरे-धीरे गेल और राहुल ने स्कोर को आगे बढ़ाया। राहुल-गेल की जोड़ी ने 47 गेंदो में 53 रन जोड़े।

IPL 2018- आखिरकार वजह आई सामने इस वजह से सनराइजर्स हैदराबाद को करना पड़ा पंजाब के सामने हार का सामना 4
PC_BCCI

गेल स्टोर्म शो

टी-20 क्रिकेट के यूनिवर्सल बॉस क्रिस्टोफर हेनरी गेल को इस बार के ऑक्शन में कोई टीम लेना नहीं चाहती थी। लेकिन अंतिम पलों में क्रिस गेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने पाले में किया। गेल को लेना किंग्स इलेवन को भारी नहीं पड़ा और मोहाली के मैदान में क्रिस गेल ने अपना खास शो दिखाया।

क्रिस गेल ने जबरदस्त पारी खेलते हुए 63 गेंदो में 11 छक्कों और 1 चौके की मदद से 104 रन का स्कोर बनाया। और दिखा दिया कि वो चूके नहीं हैं।

IPL 2018- आखिरकार वजह आई सामने इस वजह से सनराइजर्स हैदराबाद को करना पड़ा पंजाब के सामने हार का सामना 5
PC_BCCI

राशिद खान की जबरदस्त धुलाई

अफगानिस्तान की सनसनी राशिद खान  पिछले साल आईपीएल में शामिल हुए और बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बन गए थे। लेकिन राशिद खान का पाला आज टी-20 क्रिकेट के सबसे खौफनाक बल्लेबाज क्रिस गेल से पड़ गया। क्रिस गेल ने राशिद खान की जबरदस्त धुलाई करते हुए आंकड़े ही बिगाड़ कर रख दिए। राशिद खान ने इस मैच में अपने 4 ओवर में 55 रन लुटाए।

IPL 2018- आखिरकार वजह आई सामने इस वजह से सनराइजर्स हैदराबाद को करना पड़ा पंजाब के सामने हार का सामना 6
PC_BCCI

शिखर धवन का रिटायर होना

सनराइजर्स हैदराबाद को इस मैच में एक बड़े लक्ष्य का सामना करना था। ऐसे में सनराइजर्स के लिए उनके सलामी बल्लेबाड इनफॉर्म शिखर धवन पर सबसे ज्यादा नजरें थी। लेकिन शिखर धवन जो इस आईपीएल में अब तक शानदार लय में चल रहे थे, वो पहले ही ओवर की पांचवी गेंद पर चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें बाहर जाना पड़ा। शिखर के इस तरह से बाहत जाना सनराइजर्स के लिए बड़ा झटका साबित हुआ।

IPL 2018- आखिरकार वजह आई सामने इस वजह से सनराइजर्स हैदराबाद को करना पड़ा पंजाब के सामने हार का सामना 7
PC_BCCI

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।