अब शेन वॉर्न ने भी बनाया भारत का मजाक, किया लायन की शानदार गेंदबाजी की तारीफ 1

पुणे टेस्ट मैच के बाद नाथन लायन विश्व क्रिकेट में चर्चा का विषय बन गये हैं। विश्व के कई क्रिकेटरों ने उनकी तारीफ की है और यह सिलसिला अभी जारी है। पुणे टेस्ट में स्टीव औ’कीफ और नाथन लायन ने मिलकर भारतीय पारी के परखच्चे उड़ाये थे। इसी मैच के बाद से ही दोनो गेंदबाज छा गये हैं। इंडिया ए के खिलाड़ी कृष्णपा गोव्थम से परेशान हुए नाथन ल्योन बीच मैदान पर श्रेयस अय्यर से पूछा कौन हैं ये?

आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा था, कि “इन दोनों गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। ये हमारी टीम के स्टार गेंदबाज हैं।”

Advertisment
Advertisment

वहीं कोच डेरन लेहमैन ने कहा था, कि ”लायन की गेंदबाजी को कमतर नहीं आंका जा सकता है। पुणे टेस्ट में इन्होंने दबाव बनाया था और ओ कीफ ने विकेट झटके थे।”

आपको बता दें कि पुणे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में लायन ने चार विकेट झटके थे।

बेंगलुरु में  टेस्ट मैच में लाथन लायन ने पहली पारी में 8 विकेट झटके हैं। उनके इस प्रदर्शन के बाद पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉर्न ने भी तारीफ की है। शेन वार्न ने ट्वीट कर के कहा है कि कहा, कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का प्रदर्शन विश्व भर में सराहा जा रहा है। इन्होंने साबित किया है, कि ये विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। अब बेंगलुरु टेस्ट मैच की दूसरी पारी देखने लायक होगी। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कितने रन बना पाते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।”GYM में अपनी पड़ोसी पार्टनर को दिल दे बैठे था यह भारतीय क्रिकेटर

शेन वार्न ने कुछ इस तरह ट्वीट किया।

Advertisment
Advertisment

इस दौरान एक दिलचस्प बात ये पता चली है, कि नाथन लायन ने आस्ट्रेलिया क्रिकेट वेबसाइट पर एक खुलासा किया है। लियोन ने वेबसाइट पर बताया है, कि “वो एक नए तरह की गेंदबाजी का इजात कर रहे हैं। जिसे मिस्ट्री बॉल नाम दिया गया है।”

उन्होंने यह भी बताया है, कि इस काम में उनकी मदद विश्व के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन कर रहे हैं। अब देखना ये होगा कि ये गेंदबाजी कि ये कला कितने समय बाद मैदान में दिखेगी।  VIDEO: जारी हुआ आईपीएल 10 का थीम सॉन्ग, 10 साल आपके नाम हैं गाने के बोल