किसने क्या कहा: भारत के शानदार प्रदर्शन के बाद सभी ने दी भारत को बधाई, लेकिन स्मिथ को लेकर ये क्या कहा गये लोग 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की वन डे सीरीज का पहला मैच आज चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला गया. भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. भारत ने आज के मैच में रविद्र जडेजा को टीम में मौका नही दिया. जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हिल्टन कार्टराइट ने भारत के खिलाफ डेब्यू किया.

भारत की शुरुआत रही ख़राब 

Advertisment
Advertisment

किसने क्या कहा: भारत के शानदार प्रदर्शन के बाद सभी ने दी भारत को बधाई, लेकिन स्मिथ को लेकर ये क्या कहा गये लोग 2

भारत की तरफ से शुरुआत अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने की. भारत की शुरुआत बेहद ख़राब रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ रहाणे सिर्फ 5 रन बना के आउट हो गए. रहाणे के आउट होने के बाद कोहली भी कुछ खास नही कर सके और बिना खाता खोले कुल्टर नाइल का शिकार बन गए. उनके आउट होने के बाद मनीष पाण्डेय बल्लेबाज़ी करने आए और वो भी नाइल का शिकार बन गए.

जाधव और रोहित ने संभाला 

किसने क्या कहा: भारत के शानदार प्रदर्शन के बाद सभी ने दी भारत को बधाई, लेकिन स्मिथ को लेकर ये क्या कहा गये लोग 3

Advertisment
Advertisment

रोहित और जाधव ने पारी को सँभालने की कोशिश की. दोनों ने मिलकर 51 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी को स्टोनिस ने तोड़ा. रोहित के आउट होने के बाद जाधव भी ज्यादा देर तक पिच पर नही रुक सके और 40 रन बना के आउट हो गए.

हार्दिक पंड्या और धोनी ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाया 

किसने क्या कहा: भारत के शानदार प्रदर्शन के बाद सभी ने दी भारत को बधाई, लेकिन स्मिथ को लेकर ये क्या कहा गये लोग 4

87 रन पर 5 विकेट गिर जाने के बाद हार्दिक पंड्या और धोंनी ने पारी को संभाला. दोनों ने मिलाकर 118 रन की साझेदारी की. इस दौरान हार्दिक ने अपना अर्धशतक पूरा किया. हार्दिक पंड्या इस दौरान अपना शतक बनाने से चुक गए. पंड्या 83 रन बना के आउट हो गए.

पंड्या के आउट होने के बाद धोनी ने पारी को आगे बढाया. धोनी ने 79 रन की पारी खेली. धोनी और हार्दिक की पारियों की दम पर भारत ने 50 ओवर में 281 रन का स्कोर खड़ा किया.

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत रही ख़राब 

बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया को 21 ओवर में 164 रन का आसान लक्ष्य मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ख़राब रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ हिल्टन कार्टराइट कुछ खास नही कर सके और 1 रन बना के आउट हो गए.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सिर्फ मैक्सवेल ने ही कुछ उम्मीदे जगाई थी, लेकिन वो भी 38 रन बना के आउट हो गए. जिसके बाद कोई भी ऑस्ट्रलियाई कुछ खास नही कर सका और पूरी टीम सिर्फ 137 रन ही बना सकी.

जानिए क्या रही लोगों की राय 

https://twitter.com/SRKsWarrior1__/status/909450634310684673

https://twitter.com/BhokalTweet/status/909451590318387200

https://twitter.com/BeingSalluFan_/status/909447898072457217