दिल्ली की जीत के बाद गुजरात के कोच मोहम्मद कैफ ने दिया इस खिलाड़ी को खास संदेश 1

बुधवार को आईपीएल ,में गुजरात का सामान दिल्ली से हुआ. ये मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला गया. टॉस जीत कर दिल्ल्ली के  कप्तान ज़हीर खान ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया.

गुजरात की शुरुआत रही ख़राब 

Advertisment
Advertisment

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी गुजरात की शुरुआत ख़राब रही. गुजरात के सलामी बल्लेबाज़ स्मिथ सिर्फ 8 रन बना कर रन आउट हो गए. इसके बाद सुरेश रैना भी 6 रन बना के आउट हो गए. इसके बाद किशन भी 34 रन बना के आउट हो गए, इसके बाद बल्लेबाज़ी करने के कार्तिक और फिंच ने टीम के लिए 94 रन की साझेदारी की. इसके बाद 40 रन पर कार्तिक आउट हो गए. इसके बाद फिंच ने अपनी बल्लेबाज़ी का नमूना पेश करते हुए 39 गेंदों में 69 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने चार छक्के भी लगाए. सचिन तेंदुलकर ने अपनी बायोपिक के रिलीज़ से पहले किया, अपने बारे में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, जिसे आप बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे

अय्यर ने दिखाया दम

दिल्ली के लिए भी उनकी शुरुआत बहुत ख़राब रही,टीम के सलामी बल्लेबाज़ संजू जल्दी ही आउट हो गए. उसके बाद बल्लेबजी करने आएं ऋषभ पन्त भी कुछ खास नही कर सके और बेहद नाटकीय ढंग से रन आउट हो गए. उसके बाद आए श्रेयश अय्यर ने बल्लेबाज़ी में अपने जौहर दिखाते हुए शानदार बल्लेबाज़ी की. उन्होंने पैट कमिंस के साथ मिल कर 62 रन की साझेदारी की और टीम को बिल्कुल जीत के करीब पंहुचा दिया.अय्यर ने 96 रन की शानदार पारी खेली. इसके बाद अमित मिश्रा ने 2 चौके लगा कर दिल्ली को जीत दिला दी. विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ ब्रायन लारा के जन्मदिन पर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें कुछ इस अंदाज़ में दी बधाई, कि नहीं रुकेगी आपकी हंसी

मैच के दौरान ऋषभ पन्त के अंगूठे में लगी  चोट  

Advertisment
Advertisment

मैच के दौरान ऋषभ के अंगूठे में चोट लग गए थी. जिसके बाद संजू उनकी जगह विकेट के पीछे अपने हाथ अजमाए .

https://twitter.com/guptaakhil92/status/862369043990183936

https://twitter.com/SportsInsiderD/status/862369516768055296

https://twitter.com/vaibhavbnsl21/status/862367273696153600

https://twitter.com/guptaakhil92/status/862368078314708992