WORLD CUP 2019: IND vs BAN: चौथी शतकीय पारी के बाद सोशल मीडिया पर छाए रोहित शर्मा, युवराज, पीटरसन, सहवाग सभी ने की तारीफ 1

ब्रमिंघम के मैदान पर आज भारत और बांग्लादेश के बीच टूर्नामेंट का 40वां मुकाबला शुरू हो चुका हैं. शानदार फॉर्म में चल रही टीम इंडिया आज का मैच जीतने के साथ ही सेमीफाइनल में जगह बना लेगी, तो वही बांग्लादेश के लिए यह मुकाबला करो या मरो से कम नहीं रहने वाला.

रोहित ने लगा डाला चौथा शतक 

WORLD CUP 2019: IND vs BAN: चौथी शतकीय पारी के बाद सोशल मीडिया पर छाए रोहित शर्मा, युवराज, पीटरसन, सहवाग सभी ने की तारीफ 2

Advertisment
Advertisment

मैच की शुरुआत टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के टॉस जीतने के साथ हुई और विराट कोहली ने टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम को पहले गेंदबाजी करने के लिए बुलाया. भारतीय टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही रहा और टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 180 रन जोड़ डाले.

बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे उपकप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में अपने बल्ले का दम दिखाया. रोहित शर्मा ने मात्र 92 गेंदों में 104 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. रोहित ने अपनी पारी में सात चौके और पांच गगनचुंबी छक्के भी जमाए. सबसे खास बात तो यह रही कि इस टूर्नामेंट में हिटमैन रोहित शर्मा का यह चौथा शतक रहा.

रोहित शर्मा के शतक के बाद दिग्गजों ने बांधे तारीफों के पुल 

WORLD CUP 2019: IND vs BAN: चौथी शतकीय पारी के बाद सोशल मीडिया पर छाए रोहित शर्मा, युवराज, पीटरसन, सहवाग सभी ने की तारीफ 3

रोहित शर्मा के शतक बनाने के साथ ही क्रिकेट के जानकारों और खेल प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर जमकर रोहित की तारीफों के पुल बांधे. रोहित शर्मा ने इस मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 122, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के विरुद्ध शानदार 140 और मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 102 रनों की बढ़िया पारी खेली थी. रोहित शर्मा का एकदिवसीय प्रारूप में यह 26वां, जबकि बांग्लादेश के विरुद्ध तीसरा शतक रहा.

Advertisment
Advertisment

 

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.