भरत अरुण को गेंदबाजी कोच बनाये जाने के बाद मुसीबत में फंसे रवि शास्त्री 1

भारतीय टीम के मुख्य कोच के बाद टीम के सपोर्ट स्टाफ की भी नियुक्ति 18 जुलाई की शाम को हो गयी जिसमे टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और सीइओ की कमेटी ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके सभी को इस बारे में जानकारी दी. भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में भरत अरुण को चुना गया और जहीर कहा को पद से दरकिनार कर दिया गया. इसके अलावा टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर को टीम का सहायक कोच बना दिया गया हैं.अमरानाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद सचिन के साथ सहवाग, लक्ष्मण और कुंबले का फूटा गुस्सा, नम आँखों से दी भावभीनी श्रध्दांजलि

रवि शास्त्री ने आते ही शुरू की राजनीती

Advertisment
Advertisment

भरत अरुण को गेंदबाजी कोच बनाये जाने के बाद मुसीबत में फंसे रवि शास्त्री 2

टीम इण्डिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री जहीर खान और राहुल द्रविड़ की नियुक्ति को लेकर पहले ही सवाल खड़े कर चुके थे जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली ही मीटिंग में जहीर और द्रविड़ को मिली ज़िम्मेदारी से हटाते हुए अपनी बात मनवा ली इससे साफ हो गया कि रवि शास्त्री अपने मन मुताबिक अपना स्टाफ चुनना चाहते हैं. रवि शास्त्री को जिसके नाम से एतराज होगा उसे अपनी टीम वे कतई बर्दास्त नहीं करना चाहेंगे.सब था तय, कर ली थी पूरी तैयार, हो गयी थी विराट कोहली से बात और कोच के लिए होने वाला था नाम का ऐलान, लेकिन इसलिए सहवाग नहीं बने कोच

अपने निर्णय का किया बचाव

भरत अरुण को गेंदबाजी कोच बनाये जाने के बाद मुसीबत में फंसे रवि शास्त्री 3

Advertisment
Advertisment

रवि शास्त्री से जब प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जहीर और द्रविड़ के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने इस सवाल से पूरी तरह से पलड़ा झाड़ते हुए कहा कि मैं अपनी टीम पहले ही बना चुका था और आज जिन नामों का ऐलान हुआ हैं वे सभी मेरी टीम के सदस्य हैं. रवि ने आगे कहा कि यदि जहीर और द्रविड़ टीम के साथ जुड़ेंगे, तो इससे टीम को काफी लाभ जरुर होगा. रवि शास्त्री के इस बयान के बाद ये बात पूरी तरह से साफ हो गयी कि अगले दों सालों तक टीम इण्डिया में राजनीती चरम सीमा पर रहेगी.

ट्विटर पर ट्रेंड किये भरत अरुण

भरत अरुण को गेंदबाजी कोच बनाये जाने के बाद मुसीबत में फंसे रवि शास्त्री 4

जैसे ही बीसीसीआई ने शाम को टीम इण्डिया के नए गेंदबाज कोच के रूप में भरत अरुण के नाम का ऐलान किया, उसके बाद ट्विटर पर वे काफी तेजी से ट्रेंड करने लगे और काफी सारे ट्विटर यूजर ने बीसीसीआई के इस निर्णय का मजाक भी उड़ाया और रवि शास्त्री को भी घेरा.मोहम्मद आमिर ने रूट, स्मिथ और कोहली में से चुना विश्व का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, कहा इस खिलाड़ी के सामने गेंद डालने से लगताहै डर

यहाँ आर देखिये ट्विटर प्रतिक्रिया

https://twitter.com/ShreyaJha_29/status/887285488540762112

https://twitter.com/graphicalcomic/status/885449437715341312

https://twitter.com/Prachitastic/status/886827295595520001

https://twitter.com/PKBansall/status/885459018025623552