ट्वीटर रिएक्शन: पिता के निधन के दुसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे पन्त को लेकर ट्वीटर पर भावुक हुए लोग 1

आज का दूसरा मैच दिल्ली और बैंगलोर के बीच बैंगलोर के घरेलू मैदान पर खेला गया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था,लेकिन वाटसन के इस फैसले को बड़ा झटका तब लगा, जब उनके शुरुआती बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गये, वाटसन के 24 और केदार जाधव के 69 रनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 से अधिक रन नहीं बना सके, जिसके वजह से बैंगलोर की पारी निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 157 रन ही बना सकी और इसके लिए उन्हें अपने 8 विकेट गंवाना पड़ा.    Photos : IPL10: इंदौर में हुई आईपीएल की चौथी ओपनिंग सेरेमनी, दिशा पाटनी ने किया धमाकेदार परफॉरमेंस

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की भी बल्लेबाजी काफी खराब रही, लेकिन अंत में ऋषभ पन्त ने अकेले के दम पर यह मैच जीताने की कोशिस किया, लेकिन 19.1 ओवर में वो नेगी द्वारा बोल्ड आउट हुए और इसी के साथ दिल्ली की उम्मीदों पर पानी फिर गया, नेगी ने इस ओवर में 2 बल्लेबाजो को पवेलियन भेजा और मैच  15 रनों से जीता.

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पन्त के पिता जी का बुधवार को ही निधन हुआ था, जिसके बाद इस युवा खिलाड़ी ने इस दुःखद घटना के 2 दिन बाद ही दिल्ली के लिए मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरा और दिल्ली को जीत दिलाने के लिए जी जान लगा दिया.

ऋषभ पन्त की इस साहसिक पारी का लोगो ने काफी स्वागत किया और लोगो ने इस खिलाड़ी की खेल भावना का सम्मान किया और इनके पिता को श्रधान्जली दी.     आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में इस भारतीय खिलाड़ी ने दर्ज कराया अपना नाम

यहाँ देखे इस मैच से सम्बन्धित 10 ट्वीट:

Lost his father on Wednesday…playing for #DD today. Thoughts with young Rishabh Pant #RCBvDD

Advertisment
Advertisment

https://t.co/60iT3Ie35T

— Aakash Chopra (@cricketaakash) April 8, 2017

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...