WORLD CUP 2019: ENG vs IND: ऋषभ पंत को मौका देना प्रशंसको को नहीं आया पसंद 1

आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप में आज टूर्नामेंट का 38वां मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच बिर्मिंघम के मैदान पर खेला जा रहा हैं. सेमीफाइनल में अपने आप को जिंदा रखने के लिए इंग्लैंड को आज का मुकाबला जीतना बहुत जरुरी है, वहीं भारतीय टीम अपने अजय रथ को बरकरार रखना चाहेगी.

आखिकार ऋषभ पन्त को मिला मौका 

WORLD CUP 2019: ENG vs IND: ऋषभ पंत को मौका देना प्रशंसको को नहीं आया पसंद 2

Advertisment
Advertisment

मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंतिम एकादश में एक बड़ा बदलाव किया और टीम में ऑल राउंडर विजय शंकर के स्थान पर ऋषभ पन्त को शामिल किया गया. कहते हैं कि जब ऊपर वाला देता हैं, तो छप्पर फाड़ कर देता हैं और ऋषभ पन्त के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.

विश्व कप से पहले ऋषभ पन्त को टीम में भी शामिल नहीं किया गया था, लेकिन शिखर धवन का चोटिल होना पन्त के लिए एक बड़ा वरदान सिद्ध हुआ और बोर्ड ने धवन के रिप्लेसमेंट  एक तौर पर ऋषभ पन्त को चुना. आज देखिये ऋषभ पन्त को इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम XI में शामिल किया गया और पन्त का देश के लिए वर्ल्ड कप खेलना सफल हुआ.

ऋषभ पन्त को अंतिम ग्यारह में जगह मिलने के साथ ही सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों का ढेर लग गया. मगर कुछ प्रशंसक इस बात से निराशा भी दिखे कि ऋषभ पन्त से पहले टीम में शामिल अनुभवी दिनेश कार्तिक को पन्त से पहले क्यों नहीं खिलाया गया.

WORLD CUP 2019: ENG vs IND: ऋषभ पंत को मौका देना प्रशंसको को नहीं आया पसंद 3

Advertisment
Advertisment

आइये डालते हैं, एक नजर ट्वीटर पर ऋषभ पन्त और दिनेश कार्तिक को लेकर लोगों ने क्या कहा :-

https://twitter.com/Prashan26617419/status/1145277388915269632

https://twitter.com/HimansuAwasthi/status/1145278590747054081

https://twitter.com/dhivakarrs/status/1145259966002896896

https://twitter.com/kishors8/status/1145277415075110912

https://twitter.com/BCCIstats/status/1145257203927937024

https://twitter.com/TheSimianFreud/status/1145279593625997313

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.