पुणे के पिच क्यूरेटर पांडूरंग सलगावंकर द्वारा पिच फिक्सिंग करने के बाद लोगो ने ट्वीटर पर निकाला गुस्सा, लेकिन ये क्या बोल गये रोहित शर्मा 1
Mumbai: Captain of the Indian cricket team MS Dhoni takes a look at the pitch at his team's practice session ahead of the ICC World T20 semifinal match against the West Indies in Mumbai on Wednesday. The match is scheduled to be held on Thursday. PTI Photo by Shashank Parade(PTI3_30_2016_000332B)

आज 25 अक्टूबर बुधवार को पुणे के मैदान में भरतीय टीम और न्यूजीलैंड टीम के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है, लेकिन आज देश में इस मैच से ज्यादा अगर कोई चीज सुर्खियों में है, तो वह पुणे के मैदान के पिच क्यूरेटर पांडूरंग सलगावंकर का स्टिंग ऑपरेशन सुर्खियों में है.

रंगे हाथ पकड़े गये है सलगावंकर 

Advertisment
Advertisment

पुणे के पिच क्यूरेटर पांडूरंग सलगावंकर द्वारा पिच फिक्सिंग करने के बाद लोगो ने ट्वीटर पर निकाला गुस्सा, लेकिन ये क्या बोल गये रोहित शर्मा 2

आपको बता दे, कि आज सुबह 25 अक्टूबर बुधवार को मीडिया समूह इंडिया टुडे आजतक ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में होने वाले दुसरे वनडे मैच से पहले पुणे के पिच क्यूरेटर पांडूरंग सलगावंकर का स्टिंग ऑपरेशन किया है और इस स्टिंग ऑपरेशन में पुणे के पिच क्यूरेटर पांडूरंग सलगावंकर को रंगे हाथ पकड़ा गया है.

दरअसल हुआ यु, कि 25 अक्टूबर बुधवार को बुकि बनकर इंडिया टुडे आजतक के रिपोर्टर्स अपना खुफियां कैमरा लेकर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के पिच क्यूरेटर पांडूरंग सलगावंकर से मिले और उन्होंने पांडूरंग सलगावंकर को मैच से पहले लोगो को पिच से छेड़छाड़ करने की इजाजत देते पकड़ा है.

कुछ इस तरह बातें कर रहे थे पांडूरंग सलगावंकर

Advertisment
Advertisment

पुणे के पिच क्यूरेटर पांडूरंग सलगावंकर द्वारा पिच फिक्सिंग करने के बाद लोगो ने ट्वीटर पर निकाला गुस्सा, लेकिन ये क्या बोल गये रोहित शर्मा 3

इंडिया टुडे के अनुसार उनके रिपोर्टर्स ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के पिच क्यूरेटर पांडूरंग सलगावंकर को कैमरे पर बात करते हुए कैद किया है. जिसमे वह कह रहे है, कि मांग के अनुसार पिच बना दी जायेगी. रिपोर्टर्स ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के पिच क्यूरेटर पांडूरंग सलगावंकर से पूछा, कि “दो खिलाड़ी पिच पर बाउंस चाहते है, क्या ऐसा हो सकता है.”

जिस पर सलगावंकर ने कहा, “हो जायेगा”

रिपोर्ट के अनुसार सलगावंकर ने यह भी कहा, कि “इस विकेट पर 337-340 रन बन सकते है. उन्होंने कैमरे पर इस बात का विश्वास भी दिया, कि 337 जितना बड़ा स्कोर भी पिच पर चेज किया जा सकता है.”

सलगावंकर ने इंडिया टुडे रिपोर्टर्स को पिच का मुआयना करने की भी इजाजत दे दी जो, कि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड ऑफ़ इंडिया (बीसीसीआई) के नियमो का उल्लंघन है.

ट्विटर पर भी छाये पांडूरंग सलगावंकर 

पुणे के पिच क्यूरेटर पांडूरंग सलगावंकर द्वारा पिच फिक्सिंग करने के बाद लोगो ने ट्वीटर पर निकाला गुस्सा, लेकिन ये क्या बोल गये रोहित शर्मा 4

आपको बता दे, कि अपनी इस ‘पिच फिक्सिंग’ की काली करतूत के चलते महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के पिच क्यूरेटर पांडूरंग सलगावंकर ट्विटर पर भी छाये हुए है. उनके ऊपर इंडिया टुडे आजतक द्वारा किये गये स्टिंग ऑपरेशन को लेकर देश भर से कई तरह के ट्विट आ रहे है.

यहाँ देखे लोगो द्वारा किये गये ट्विट 

https://twitter.com/Tiwariank97/status/923074312919179264?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fsportzwiki.com%2Fcricket%2Ftwitter-reacts-after-pandurang-salgaoncar-revealed-inside-information-to-undercover-reporters%2F

https://twitter.com/PrasunK5/status/923048996318281733?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fsportzwiki.com%2Fcricket%2Ftwitter-reacts-after-pandurang-salgaoncar-revealed-inside-information-to-undercover-reporters%2F

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul