एशिया कप: फाइनल जीत सोशल मीडिया पर छाया भारत, चोटिल होने के बावजूद भी बल्लेबाजी करने के बाद जाधव की हो रही तारीफ़ 1

भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला  खेला गया. फाइनल मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. आज के मैच में भारत ने अपनी सबसे मजबूत टीम उतारी. वहीं बांग्लादेश ने आज मैच के लिए टीम में दो बड़े बदलाव किये.

लिटन दास ने लगाया शतक

Advertisment
Advertisment

एशिया कप: फाइनल जीत सोशल मीडिया पर छाया भारत, चोटिल होने के बावजूद भी बल्लेबाजी करने के बाद जाधव की हो रही तारीफ़ 2

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश के बल्लेबाज़ आज कुछ ख़ास नही कर सके और बांग्‍लादेश की पारी को 222 रन पर आउट हो गई. बांग्लादेश के बल्लेबाज़ आज पुरे ओवर तक नही खेल पाए और सिर्फ 48.3 ओवर में आउट हो गए.

बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने 121 रन, मेहँदी हसन ने 32 रन और सौम्‍या सरकार ने 33 रन की पारी खेली. भारत के लिए  कुलदीप यादव ने तीन, केदार जाधव, बुमराह व चहल ने एक-एक विकेट लिया.

भारत के बल्लेबाज़ भी रहें नाकाम

Advertisment
Advertisment

एशिया कप: फाइनल जीत सोशल मीडिया पर छाया भारत, चोटिल होने के बावजूद भी बल्लेबाजी करने के बाद जाधव की हो रही तारीफ़ 3

224 रन के स्कोर का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत कुछ ख़ास नही रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ धवन सिर्फ 15 और रायडू दो रन बना के आउट हो गए. उनके अलावा रोहित भी 48 रन बना के आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद धोनी और कार्तिक ने टीम को संभाला.

इस दौरान कार्तिक भी आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद भारत एक बार फिर से मुश्किल में फंसते हुआ नज़र आया. अंत में भारत ने जीत हासिल कर ली.

जानिए किसने क्या कहा:

https://twitter.com/KalantriSuman/status/1045760096897122304

https://twitter.com/KushKhair/status/1045753461017477121

https://twitter.com/SmokingSkills_/status/1045731965951987713

https://twitter.com/BollywoodGandu/status/1045714498210926595