किसने क्या कहा: दिग्गजों से सजी बैंगलोर को जब करना पड़ा अनुभवहीन कोलकाता से हार का सामना, तो लोगो ने बनाया विराट कोहली का मजाक 1
(Photo by Saikat Das / IPL/ SPORTZPICS)

आईपीएल के दूसरे दिन आज पहला मुकाबला जहाँ दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया था तो दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ईडन गार्डन्स ग्राउंड कोलकाता में खेला गया जिसमें कोलकाता की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया है और अपने इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में अच्छी शुरुआत की है।

किसने क्या कहा: दिग्गजों से सजी बैंगलोर को जब करना पड़ा अनुभवहीन कोलकाता से हार का सामना, तो लोगो ने बनाया विराट कोहली का मजाक 2
(Photo by Saikat Das / IPL/ SPORTZPICS)

इस मुकाबले में कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों के खेल में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाये थे जिसमें विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाये जबकि ब्रेंडन मैकुलम ने 43 रनों की उपयोगी पारी खेली।

Advertisment
Advertisment

इसी बीच इस मुकाबले को लेकर भी कई मजेदार ट्वीट देखने को मिले है। लोगों ने एबी डिविलियर्स की जमकर तारीफ़ की है तो कप्तान विराट कोहली का आज मजाक भी उड़ाया गया है क्योंकि आज कोहली ने बहुत धीमी गति से रन बनाये और ज्यादा कुछ ख़ास नहीं कर पाए। कप्तान कोहली ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाये।

ऐसी रही मैच को लेकर ट्वीटर पर हलचल

https://twitter.com/Asif_4rSRK/status/983024103522119680

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/RashtreeyaPita/status/983023502537064455

https://twitter.com/Camouflage_01/status/983023674738397184

https://twitter.com/AnuRadha9082/status/983006515832545280

https://twitter.com/visshu18/status/983006574108176385

https://twitter.com/iamkafeel_ahmed/status/983005581605769216

https://twitter.com/ByShashvat/status/982992745101803520

ऐसा रहा पूरा मुकाबला

मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाये थे जिसमें एबी डिविलियर्स ने 44, ब्रेंडन मैकुलम ने 43 और मंदीप सिंह 37 रनों की धुआंधार पारी खेली जबकि केकेआर की तरफ से गेंदबाजी में विनय कुमार और नितीश राणा ने 2-2 विकेट लिए।

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने लक्ष्य का पीछा किया और इनकी टीम में सबसे ज्यादा रन सुनील नारायण ने बनाये। नारायण ने आज इस मैच में महज 19 गेंदों का सामना करते हुए धुआंधार एक बार फिर से 50 रनों की पारी खेल डाली। यह उनकी दूसरी आईपीएल की फिफ्टी रही है। इस तरह यह मुकाबला केकेआर ने 4 विकेटों से जीत लिया।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।