किसने क्या कहा: नेहरा जी के विदाई पर भावुक हुए संगकारा, रैना और कोहली समेत कई दिग्गज क्रिकेटर्स, लेकिन सचिन ने नम आँखों से कही ये बात 1

बुधवार, 1 नवम्बर का दिन खेल प्रेमियों और विशेषतौर पर दिल्लीवासियों के लिए कभी ना भुलाए जाने वाला और बेहद ही यादगार दिन बन गया. कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला गया.

जहाँ भारतीय टीम ने ना सिर्फ अपने शानदार खेल का परिचय दिया, बल्कि मैच को भी 53 रनों से जीतकर अपने नाम किया. इसी जीत के साथ दिग्गज खिलाड़ी आशीष नेहरा ने भी अपने 18 सालों के लम्बे करियर पर विराम भी लगा दिया.

Advertisment
Advertisment

अब कभी नहीं दिखेंगा नेहरा जी का जलवा 

किसने क्या कहा: नेहरा जी के विदाई पर भावुक हुए संगकारा, रैना और कोहली समेत कई दिग्गज क्रिकेटर्स, लेकिन सचिन ने नम आँखों से कही ये बात 2

न्यूजीलैंड के खिलाफ 39 वर्षीय आशीष नेहरा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का अंतिम मुकाबला खेला और हमेशा हमेशा के लिए क्रिकेट को अलविदा कह दिया. आशीष नेहरा ने देश के लिए खेलना सन 1999 में शुरू किया था और 1, नवम्बर 2017 को अपने करियर पर पूर्ण विराम लगा दिया.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि आशीष नेहरा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पूरे {18 साल और 250 दिन} क्रिकेट खेली. अपने पूरे करियर में आशीष नेहरा ने कुल 235 विकेट हासिल किये. आशीष नेहरा के करियर को इंजरी ने घेरे रखा. अपने पूरे क्रिकेटिंग करियर के दौरान नेहरा जी के कुल 12 ऑपरेशन हुए.

Advertisment
Advertisment

मगर इसके बाद भी आशीष नेहरा ने कभी हार नहीं मानी और हर बार टीम में एक जोरदार वापसी कर सभी को चौका दिया. मौजूदा समय में भी नेहरा जी को टी ट्वेंटी क्रिकेट का सबसे स्पेशलिस्ट गेंदबाज माना जाता हैं.

अंतिम मैच में नहीं मिली विकेट 

किसने क्या कहा: नेहरा जी के विदाई पर भावुक हुए संगकारा, रैना और कोहली समेत कई दिग्गज क्रिकेटर्स, लेकिन सचिन ने नम आँखों से कही ये बात 3

सभी को उम्मीद थी, कि अपने अंतिम मुकाबलें में नेहरा जी विकटो का अम्बार लगा देंगे, लेकिन ऐसा देखने को ना मिला. आशीष नेहरा ने पूरे चार ओवर की गेंदबाजी की, लेकिन एक भी विकेट ना ले सके. नेहरा जी ने अपने चार ओवर के दौरान 29 रन खर्च किये.

जब नेहरा जी अपनी अंतिम गेंद डालने वाले थे, तब फिरोज शाह कोटला का पूरा मैदान जोर जोर से नेहरा जी नेहरा जी के शोर से गूंज रहा था. मैच खत्म होने के बाद पूरी भारतीय क्रिकेट टीम ने आशीष नेहरा के साथ मैदान के चक्कर लगाये. इसके बाद टीम के कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने नेहरा जी को अपने कंधो पर उठा लिया.

वाकई में जो विदाई आशीष नेहरा को मिली, शायद पहले किसी अन्य तेज गेंदबाज को मिली हो. नेहरा जी की विदाई के बाद सभी खिलाड़ियों की आँखे एकदम नम सी हो गयी और सभी ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी अपनी भावनाओ को जाहिर किया.

आइये डालते हैं, एक नजर किसने क्या कहा: 

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.