पुजारा की मैराथन पारी के बाद ट्विटर पर रोहित शर्मा से लेकर सभी ने दी उन्हें जमकर बधाई 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का तीसरा मुकाबला रांची के जेएससीए, स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. जहाँ मेहमान टीम ने पहले खेलते हुए बढ़िया 451 रनों का स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम के 451 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में अभी तक बेहद ही शानदार खेल दिखाया है और ऑस्ट्रेलिया की टीम के ऊपर बढ़त बनाना शुरू कर दिया हैं. मिचेल स्टार्क ने किया विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के विकेट की तुलना, इन्हें बताया सर्वश्रेष्ठ

रांची टेस्ट में तीसरे दिन शानदार शतक बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट मैच के चौथे दिन भी अपनी लाजवाब पारी को जारी रखा और चौथे दिन के अंतिम सत्र में अपने टेस्ट करियर का तीसरा दोहरा शतक बनाया.

Advertisment
Advertisment

चेतेश्वर पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह दूसरा दोहरा शतक रहा. चेतेश्वर पुजारा के यादगार दोहरे शतक के बाद सोशल मीडिया पर सभी ने उनकी जमकर तारीफ की. ऑस्ट्रेलिया को हराने में अहम भूमिका निभाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने बताया क्या था दूसरी पारी में भारत की रणनीति

आइये डालते हैं, एक नज़र किसने क्या कहा- 

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/MitchJohnson398/status/843393911926079488

https://twitter.com/TheGujaratLions/status/843392367692582912

https://twitter.com/AllTimeBakchod/status/843382510352515072

https://twitter.com/cricbuzz/status/843393067206000640

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.