किसने क्या कहा: सोशल मीडिया पर छा गयी मिताली राज और पूनम राउत, गंभीर से लेकर भज्जी तक सभी ने दी बधाई 1

महिला विश्व कप में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह बड़ा मुकाबला ब्रिस्टल के क्रिकेट काउंटी ग्राउंड पर खेला जा रहा हैं. जहाँ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कप्तान मैग लंनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.  #FUNNY करुण नायर की खराब फील्डिंग पर टीम के खिलाड़ी ही नहीं बल्कि बॉल बॉय ने भी इस तरह व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम ने दिखाया अपना दम 

Advertisment
Advertisment
किसने क्या कहा: सोशल मीडिया पर छा गयी मिताली राज और पूनम राउत, गंभीर से लेकर भज्जी तक सभी ने दी बधाई 2
pc: getty images

भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए अपने 50 ओवर के खेल में 226/7 का एक अच्छा स्कोर बनाया. टीम के लिए कप्तान मिताली राज और पूनम राउत बेहतरीन पारी खेली. ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने मैच जीतने के लिए 227 रनों का लक्ष्य हैं.

मिताली ने रचा इतिहास 

किसने क्या कहा: सोशल मीडिया पर छा गयी मिताली राज और पूनम राउत, गंभीर से लेकर भज्जी तक सभी ने दी बधाई 3
photo credit : Getty iamge

टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने इस मैच में अपने बल्ले का जलवा दिखता हुए शानदार 69 रनों की पारी खेली और अपनी इस षड्नर पारी को हमेशा हमेशा के लिए एक ऐतिहासिक पारी बना दिया. दरअसल मिताली राज इस मैच में 34 रन बनाने के साथ ही महिला एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गयी. मिताली राज ने इस मामले में इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड को पीछे छोड़ा. इतना ही नहीं मिताली राज वनडे क्रिकेट में 6,000 रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बन गयी.  किसने क्या कहा: युवराज से लेकर मिताली राज तक सभी दे रहे है धोनी को जन्मदिन की बधाई, लेकिन सुशांत ने शेयर किया ये खास वीडियो

पूनम भी कम नहीं 

Advertisment
Advertisment
किसने क्या कहा: सोशल मीडिया पर छा गयी मिताली राज और पूनम राउत, गंभीर से लेकर भज्जी तक सभी ने दी बधाई 4
pc: getty images

मिताली राज के साथ साथ भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज़ पूनम राउत ने एक शानदार पारी खेली और 106 रन बनाये. वनडे क्रिकेट में पूनम राउत का यह दूसरा और विश्व कप में पहला शतक रहा. पूनम राउत ने 136 गेंदों में 11 चौकों की मदद से यह लाजवाब पारी खेली. सोशल मीडिया पर मिताली राज और पूनम राउत की जमकर तारीफ की जा रही हैं.

आइये डालते हैं, एक नज़र किसने क्या कहा:

https://twitter.com/y_umesh/status/885123113712631810

https://twitter.com/guptaakhil92/status/885108572916391936

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.