किसने क्या कहा: सर जडेजा और आकाश चोपड़ा ने उड़ाया भुवनेश्वर का मजाक, तो इरफान पठान और हरभजन सिंह ने बुमराह को दिया ये खास नाम 1

आज रविवार, 29 अक्टूबर का दिन कानपुरवासियों के लिए एकदम यादगार और बेहद ही खास बन गया. आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की श्रृंखला का अंतिम मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया. जहाँ किवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

रोहित और कोहली की आई आंधी 

Advertisment
Advertisment

किसने क्या कहा: सर जडेजा और आकाश चोपड़ा ने उड़ाया भुवनेश्वर का मजाक, तो इरफान पठान और हरभजन सिंह ने बुमराह को दिया ये खास नाम 2

टॉस जीतकर पहले भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाना केन विलियम्सन को बहुत ज्यादा भारी पड़ गया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जमकर रनों की बारिश कर दी. टीम ने अपने निर्धारित 50 ओवर के खेल में मात्र 6 विकेट के नुकसान पर 337 रनों का एक विशाल और पहाड़ जैसे स्कोर खड़ा कर दिया.

टीम इंडिया के लिए इस मैच में कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा की जोड़ी ने विपक्षी टीम के गेंदबाजो पर जमकर हल्ला बोल दिया. रोहित शर्मा ने जहाँ 147 रनों की अद्दभुत पारी खेली, तो विराट कोहली के बल्ले से भी 113 रन निकले. दोनों खिलाड़ियों के बीच 230 रनों की साझेदारी देखने को मिली.

न्यूजीलैंड के लिए टीम साउथी, एडम मिलने और मिचेल सेंटनर ने दो दो विकेट हासिल किये. न्यूजीलैंड की टीम ने सामने वनडे श्रृंखला जीतने के लिए 338 रनों का लक्ष्य मिला.

Advertisment
Advertisment

लक्ष्य बड़ा था मुश्किल नहीं 

किसने क्या कहा: सर जडेजा और आकाश चोपड़ा ने उड़ाया भुवनेश्वर का मजाक, तो इरफान पठान और हरभजन सिंह ने बुमराह को दिया ये खास नाम 3

लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान किवी टीम की शुरुआत एकदम लाजवाब रही, मार्टिन गुप्टिल 10 के सस्ते में आउट होने के बाद टीम के कप्तान केन विलियम्सन और सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो 75 ने पारी को संभाल लिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच बेहतरीन 109 रनों की साझेदारी देखने को मिली.

इसके बाद नियमित अन्तराल के बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. न्यूजीलैंड की तरफ से छोटी छोटी साझेदारीयान देखने को मिल रही थी. मैच बार बार करवटे बदल रहा था. अंत में किवी टीम 331/7 रन ही बना सकी और यह मैच 6 रनों से हार गयी.

टीम इंडिया ने इसी जीत के साथ वनडे सीरीज भी 2-1 से जीतकर अपने नाम की. टीम की जीत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेहद ही कमाल का प्रदर्शन किया.

आइये डालते हैं, एक नजर मैच को लेकर किसने क्या कहा:-

https://twitter.com/sachin_rt/status/924629601728397313

https://twitter.com/imrainafan48/status/924618115580698624

https://twitter.com/bam_bol/status/924665455171665920

https://twitter.com/MadihaSyed8/status/924665395759288320

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.