न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में खूब चला कोहली और धवन का बल्ला सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ 1

चैंपियंस ट्रॉफी के शुरु होने में अब मात्र चंद दिन शेष रह गये हैं. चैंपियंस ट्राफी की शुरुआत गुरुवार, 1 जून से इंग्लैंड के मैदानों पर हो रही हैं और मिनी विश्व कप के नाम से मशहुर चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला मेजबान देश इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच ओवल के मैदान पर खेला जायेंगा.   चैंपियंस ट्रॉफी से पहले केकेआर के स्टार खिलाड़ी क्रिस लिन ने किया बड़ा ऐलान, कहा इस खिलाड़ी के साथ करना चाहता हूँ पारी की शुरुआत

भारतीय टीम ने खेला आज अभ्यास मैच 

Advertisment
Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले गत विजेता भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेला. दोनों टीमों के बीच यह मैच किंग्स्टन ओवल के मैदान पर खेला गया. जहाँ न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया.

क्या रहा मैच का हाल 

न्यूजीलैंड की टीम के लिए टॉस जीतना फायदेमंद सिद्ध नहीं हुआ. टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही. पूरी किवी टीम मात्र (38.4) ओवर में केवल 189 रनों पर ऑल आउट हो गयी. न्यूजीलैंड की टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ ल्यूक रोंकी ने सबसे ज्यादा (66), जबकि ऑल राउंडर जिमी निशम (46) रनों पर नाबाद रहे. आईपीएल की सबसे मशहुर होस्ट शिबानी दांडेकर ने कराया टॉपलेस फोटो शूट, फोटो हो रही है वायरल

छा गया भारतीय गेंदबाज़ 

Advertisment
Advertisment

मैच में भारतीय टीम के सभी गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया. लम्बे समय के बाद मैदान पर उतरे तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और आईपीएल 10 में पर्पल कैप जीतने वाले भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट हासिल किये. इन दोनों के अलावा रविन्द्र जडेजा 2 और आर अश्विन, उमेश यादव को भी एक एक विकेट मिली.

सस्ते में आउट हुए अजिंक्य रहाणे 

शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे अजिंक्य रहाणे बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. अजिंक्य रहाणे मात्र (7) रन बनाकर ही चलते बने. रहाणे के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन ने पारी को संभाल लिया और बढ़िया पारी खेली. इस भारतीय खिलाड़ी की पत्नी है सबसे खुबसूरत, इनकी लव स्टोरी भी किसी बॉलीवुड कहानी से कम नहीं

190 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने भारतीय टीम ने 26 ओवर में 129/3 का स्कोर बना लिया, लेकिन मैच को तह बारिश के कारण बीच में ही रोकना पड़ा और डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर भारतीय टीम यह अभ्यास मैच 45 रनों से जीतने में कामयाब रही.

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शानदार अर्द्धशतक बनाया. विराट कोहली 52 और पूर्व कप्तान एमएस धोनी 17 रन बनाकर नाबाद रहे.  120 पर पहली विकेट गवाने के बाद 123 पर आधी टीम के आउट होने के बाद आकाश चोपड़ा ने रैना की टीम पर लगाया गंभीर आरोप

आइये डालते हैं, एक नज़र किसने क्या कहा:-

https://twitter.com/ShivaOfficial_/status/868828336633466881

https://twitter.com/guptaakhil92/status/868842873403301889

https://twitter.com/The_Bapu7/status/868862148201639936

https://twitter.com/SamreenRazzaqui/status/868827784629669889

https://twitter.com/dhonikohli_fc/status/868819887539445764

https://twitter.com/FarziCricketer/status/868766620436619264?

https://twitter.com/AllTimeBakchod/status/868780351300149248

https://twitter.com/Kohlicious_/status/868804130038571009

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.