किसने क्या कहा: शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद दोनों को लेकर ट्वीटर पर पागल हुए लोग 1

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की रॉयलस्टैग टेस्ट श्रृंखला आज बुधवार, 26 जुलाई से शुरू हो गयी हैं. भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच गाले के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट, स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. जहाँ भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया.   किसने क्या कहा: युवराज से लेकर मिताली राज तक सभी दे रहे है धोनी को जन्मदिन की बधाई, लेकिन सुशांत ने शेयर किया ये खास वीडियो

भारतीय टीम ने मचाई धमाल 

Advertisment
Advertisment
किसने क्या कहा: शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद दोनों को लेकर ट्वीटर पर पागल हुए लोग 2
(Photo credit should /Getty Images)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला टीम के लिए एकदम बढ़िया सिद्ध हुआ. टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जमकर रनों की बरसात की और श्रीलंकाई गेंदबाजों की खूब क्लास लगाई.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि सलामी बल्लेबाज़ अभिनव मुकुंद {12} रन बनाकर जल्दी ही आउट हो गये थे, लेकिन उनके आउट होने के बाद श्रीलंकाई गेंदबाज़ विकटों के लिए तरस गये और शिखर धवन-चेतेश्वर पुजारा ने खूब रन बनाये.   इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में आग उगल रहा है चेतेश्वर पुजारा का बल्ला, शानदार प्रदर्शन के बाद बताया भारत छोड़ इंग्लैंड में खेलने का कारण

धवन और पुजारा के शतक 

किसने क्या कहा: शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद दोनों को लेकर ट्वीटर पर पागल हुए लोग 3
(Photo credit should /Getty Images)

शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा के बीच दूसरे विकेट के लिए बढ़िया 253 रनों की साझेदारी हुई. टेस्ट टीम में वापसी करने वाले सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने अपनी वापसी को शानदार बनाया और एक लाजवाब शतकीय पारी खेली. शिखर धवन 190 रन बनाकर आउट हुए और अपने पहले दोहरे शतक से चुक गये.

Advertisment
Advertisment

धवन के साथ साथ चेतेश्वर पुजारा ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की और अपना 12वां टेस्ट शतक पूरा किया. चेतेश्वर पुजारा और शिखर धवन की अद्दभुत पारियों की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ देखने को मिली. सभी ने दोनों की बेहतरीन पारी को सराहा.  वीडियो: वेस्ट इंडीज के खिलाफ कप्तान जैसन होल्डर को स्टम्पिंग करते समय कुछ इस तरह से धोनी ने बनाया मजाक, नहीं रुकी किसी की हँसी

पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 399 रन का स्कोर बनाया. टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा 144 और अजिंक्य रहाणे 39 रन बनाकर नाबाद हैं.

आइये डालते हैं, एक नज़र पहले दिन के खेल के बाद किसने क्या कहा:-

https://twitter.com/tushartweets13/status/890165708943970304

https://twitter.com/guptaakhil92/status/890136759807471616

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.