किसने क्या कहा: विराट ने शतकीय पारी खेल भारत को दिलाई अफ्रीका के खिलाफ 5-1 से जीत, तो सहवाग कह गये कुछ ऐसा देखकर नहीं रुकेगी हंसी 1

आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुमेंटम सीरीज का अंतिम वनडे मैच खेला गया, टॉस जीतकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजो ने विराट कोहली के फैसले हो सही साबित करते हुए साउथ अफ्रीकन बल्लेबाजो को जल्दी ही पवेलियन की राह दिखा दिया.

किसने क्या कहा: विराट ने शतकीय पारी खेल भारत को दिलाई अफ्रीका के खिलाफ 5-1 से जीत, तो सहवाग कह गये कुछ ऐसा देखकर नहीं रुकेगी हंसी 2

Advertisment
Advertisment

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकन बल्लेबाजी आज शार्दुल ठाकुर के सामने टिक नहीं सकी, ठाकुर ने दोनों ओपनर बल्लेबाजो को पवेलियन भेज कर अफ्रीका पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और उसके बाद चहल ने जल्दी ही डिविलियर्स और खतरनाक साबित हो रहे जोंडो को पवेलियन की राह दिखा दिया, दोनों ने अफ्रीकन पारी की सम्भालने की पूरी कोशिस की लेकिन ज्यादा देर तक टिक नहीं सके. इसके बाद कालसेन, मोरिस और फेहलुकवायो ने कुछ अच्छे शॉट दिखाए, लेकिन वो भारतीय गेंदबाजो की रणनीति को ज्यादा देर तक मैन्युप्लेट नहीं कर सके और पूरी अफ्रीकन टीम 46.5 ओवर में मात्र 204 रन बनाकर आल आउट हो गयी.

किसने क्या कहा: विराट ने शतकीय पारी खेल भारत को दिलाई अफ्रीका के खिलाफ 5-1 से जीत, तो सहवाग कह गये कुछ ऐसा देखकर नहीं रुकेगी हंसी 3

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके रोहित और शिखर धवन क्रमशः 15 और 18 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन विराट कोहली आज काफी शानदार फॉर्म में थे, विराट ने आते ही हाथ खोला और तेजी से रन बटोरना शुरू कर दिया, विराट को अपने 50 रन पुरे करने के लिए सिर्फ 36 गेंदों का ही सामना करना पड़ा. तो मात्र 82 गेंदों में चौके के साथ विराट कोहली  ने अपना एक और शतक पूरा किया और भारत की जीत पक्की कर दी. विराट कोहली की इस शतकीय पारी की बदौलत भारत ने 8 विकेट से यह अंतिम मैच जीतकर सीरीज 5-1 से अपने नाम कर लिया.

विराट कोहली की विस्फोटक पारी की बदौलत भारतीय टीम के जीत पर ट्वीटर पर लोगो ने कोहली की प्रसंशा के तारीफ बाँधने शुरू कर दिए. यहाँ देखे कुछ मजेदार ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

MS Dhoni Becomes 3rd Wicket-keeper In World To Take 600 Catches In International Cricket After Mark Boucher And Adam Gilchrist. ???? #INDvSA #INDvsSA #SAvIND #SAvsIND #Dhoni pic.twitter.com/DPblNR5Kof

— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) February 16, 2018

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...