महिला एशिया कपः भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दे कर फाइनल में बनाई जगह तो सहवाग और कैफ समेत दिग्गजों ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया 1

महिला एशिया कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक बार फिर पाकिस्तान को बाहर का रास्ता  दिखा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत खराब थी। 20 ओवर में 7 विकेट खोते हुए पाकिस्तान की टीम महज 72 रन ही बना पाई।

जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 16.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान के साथ मुकाबला 7 विकेट के अपने नाम कर लिया। जीत के साथ भारतीय क्रिकेट टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर गई है। भारत की इस एकतरफा जीत पर ट्विटर पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। यूजर्स पाकिस्तान की टीम को निशाने पर लिए हुए हैं। बीसीसीआई,वीरेंद्र सहवाग,मोहम्मद कैप,और राजस्थान रॉयल्स समेत क्रिकेट जगत की कई दिग्गज हस्तियों ने ट्वीट किए हैं।

Advertisment
Advertisment

भारत ने की सधी हुई गेंदबाजी

महिला एशिया कपः भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दे कर फाइनल में बनाई जगह तो सहवाग और कैफ समेत दिग्गजों ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया 2

शुक्रवार को मलेशिया में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच एशिया कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि भारत की सधी हुई गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की धुरांधर महिला क्रिकेटर टिक नहीं पाई।

खासबात ये रही कि भारतीय महिला गेंदबाजों ने बेहद किफायती गेंदबाजी की। टीम की ओर से एकता बिष्ट ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। एकता ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। सीखा पांडेय,अंजुम पाटिल,पूनम यादव,दीप्ति शर्मा को एक-एक सफलता मिली लेकिन सभी ने बेहद किफायती गेंदबाजी की।

Advertisment
Advertisment

दो ही बल्लेबाज छू पाए दहाई का आंकड़ा

महिला एशिया कपः भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दे कर फाइनल में बनाई जगह तो सहवाग और कैफ समेत दिग्गजों ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया 3

पाकिस्तान टीम की शुरूआत निराशाजनक रही है। भारतीय गेंदबाजों के आगे पाक महिला क्रिकेटर खास कमाल नहीं कर पाई हैं। टीम की केवल दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब रही। पाकिस्तान की तरफ से सना मीर ने सर्वाधिक 38 गेंदों में 20 रन बनाए। उसके बाद नाहिदा खान ने 27 गेंदों में 18 रन की पारी खेली। टीम के पांच विकेट 34 रन पर ही ढेर हो गए।

छह बार भारत ने जीता एशिया कप

महिला एशिया कपः भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दे कर फाइनल में बनाई जगह तो सहवाग और कैफ समेत दिग्गजों ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया 4

भारत की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरी मिताली राज शून्य पर आउट हो गए। वहीं स्मृति मंधाना ने 40 गेंदों में 38 रन की पारी खेली। हरमनप्रीत ने कप्तानी पारी खेलते हुए 49 गेंदों में 34 रन बनाए। इसी जीत के साथ भारतीय क्रिकेट टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर गई है। बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम छह बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में टीम के पास एक बार फिर खिताब अपने नाम करने का मौका है।

फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़त पाकिस्तान या फिर बांग्लादेश से हो सकती है। इसका फैसला कल हो जाएगा। अगर बांग्लाेदश की महिला क्रिकेट टीम मलेशिया को हराने में सफल होती है तो फाइनल में उसकी भिड़त भारत से होगी। बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश की टीम भारतीय टीम को हरा चुकी है।

यहां देखें ट्विटर पर दी गई प्रतिक्रियाएं

Congratulations to the India women’s team on beating Pakistan women’s team by 7 wkts in the #WomensAsiaCup2018 . Come on , let’s make it the 7th title #INDvPAK pic.twitter.com/G4OA1fmugq

— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 9, 2018

Six-time champions, India, crushed arch-rivals Pakistan by seven wickets in Kuala Lumpur to reach the final of #AsiaCup. Ekta Bisht returned impressive figures of 3 for 14 from her quota of four overs. https://t.co/jQpNUcoxfX pic.twitter.com/RT6U8jfnhU

— Cricbuzz (@cricbuzz) June 9, 2018

]