चेन्नई की हार के बाद लोगों ने धोनी से लगाई इस खिलाड़ी को बाहर करने की गुहार, तो गिल की बल्लेबाजी के दीवाने हुए दिग्गज क्रिकेटर 1

आईपीएल में आज चेन्नई का सामना कोलकाता से हुआ. टॉस जीत कर केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. वहीं कोलकाता ने राणा की जगह रिंकू सिंह को टीम को शामिल किया. वहीं चेन्नई ने केकेआर के खिलाफ मैच में किसी भी तरह का कोई भी बदलाव नही किया.

चेन्नई ने बल्लेबाजों ने दिखाया दम 

Advertisment
Advertisment

चेन्नई की हार के बाद लोगों ने धोनी से लगाई इस खिलाड़ी को बाहर करने की गुहार, तो गिल की बल्लेबाजी के दीवाने हुए दिग्गज क्रिकेटर 2

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई ने 177 रन बनाए. चेन्नई के लिए एक बार फिर से धोनी ने विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में 45 रन की पारी खेली.वहीं उनके अलावा वाटसन ने भी 36 रन की पारी खेली. जबकि रैना ने 31 रन बनाए. वही केकेआर की तरफ से सुनील नरेन् ने 4 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट हासिल किये.

कोलकाता के बल्लेबाजों ने दिखाया दम 

चेन्नई की हार के बाद लोगों ने धोनी से लगाई इस खिलाड़ी को बाहर करने की गुहार, तो गिल की बल्लेबाजी के दीवाने हुए दिग्गज क्रिकेटर 3
bcci credit

178 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत कुछ ख़ास नही रही. लिन सिर्फ 12 बना के आउट हो गए. उसके बाद उथप्पा भी आज कुछ ख़ास नही कर सके और सिर्फ 8 रन बना के आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद गिल ने टीम को संभाला. उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया. उनके अर्धशतक की वजह से केकेआर ने चेन्नई को हरा दिया.

Advertisment
Advertisment

जानिए किसने क्या कहा 

https://twitter.com/tomnjerrytwo/status/992093179049426944

https://twitter.com/hazharoon/status/989924303746551808

https://twitter.com/omrajguuru/status/992095692079357953

https://twitter.com/srishtipandey27/status/992095761826439168

https://twitter.com/urvashirautelaj/status/992054521865166850

 

https://twitter.com/SirIshantSharma/status/992083648835923968

https://twitter.com/Langer_Mayanti/status/992073377887109120