ट्विटर प्रतिक्रिया: 3-0 से सीरीज जीतने के बाद सर जडेजा, हर्षा भोगले समेत सभी ने दी बधाई, लेकिन देखे क्या कह गये वीरेंद्र सहवाग 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पेटीयम सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान स्मिथ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में बड़ा बदलाव करते हुए फिंच और हैंड्सकोम्ब में टीम में शामिल किया. वही भारत ने इस मैच के लिए टीम में कोई भी बदलाव नही किया.

ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया सम्मानजनक स्कोर 

Advertisment
Advertisment
ट्विटर प्रतिक्रिया: 3-0 से सीरीज जीतने के बाद सर जडेजा, हर्षा भोगले समेत सभी ने दी बधाई, लेकिन देखे क्या कह गये वीरेंद्र सहवाग 2
photo credit: bcci

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले विकेट के लिए फिंच और वार्नर ने 70 रन की साझेदारी की. वार्नर ने इस मैच में अच्छी लय में दिख रहें थे लेकिन उन्हें हार्दिक पंड्या ने 42 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. उनके आउट होने के बाद स्मिथ और फिंच ने टीम को संभाला. दोनों ने मिलकर 154 रन की साझेदारी की.

इस दौरान फिंच ने अपना शतक पूरा किया. वही स्मिथ ने अपना अर्धशतक पूरा किया. फिंच ने 124 रन की पारी खेली. वही ने स्मिथ 63 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज़ कुछ खास नही कर पाए और पूरी ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में सिर्फ 293 रन ही बना सकी.

ट्विटर प्रतिक्रिया: 3-0 से सीरीज जीतने के बाद सर जडेजा, हर्षा भोगले समेत सभी ने दी बधाई, लेकिन देखे क्या कह गये वीरेंद्र सहवाग 3

भारत की शुरुआत रही अच्छी 

Advertisment
Advertisment

ट्विटर प्रतिक्रिया: 3-0 से सीरीज जीतने के बाद सर जडेजा, हर्षा भोगले समेत सभी ने दी बधाई, लेकिन देखे क्या कह गये वीरेंद्र सहवाग 4

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी रही. रोहित शर्मा और रहाणे ने पहले विकेट के 139 रन की साझेदारी की. इस दौरान रहाणे और रोहित ने अर्धशतक पूरा किया. रोहित 71 रन बना के आउट हो गए. वही रहाणे भी 70 रन बना के आउट हो गए.

रहाणे और रोहित के आउट होने के बाद कोहली भी कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 28 रन बना के आउट हो गए. कोहली के आउट होने के बाद पंड्या और मनीष पाण्डेय ने टीम को संभाला. दोनों ने मिलकर 78 रन की साझेदारी की. हालंकि मैच खत्म करने की कोशिश में हार्दिक पंड्या 78 रन बना के आउट हो गए. पंड्या ने आउट होने के धोनी और पाण्डेय ने टीम को कोई और झटका लगने नही दिया और टीम ने 47.5 ओवर में मैच जीत लिया.

ट्विटर प्रतिक्रिया: 3-0 से सीरीज जीतने के बाद सर जडेजा, हर्षा भोगले समेत सभी ने दी बधाई, लेकिन देखे क्या कह गये वीरेंद्र सहवाग 5

क्या रही लोगों की प्रतिक्रिया