SRH vs KKR: बारिश के बाद गौतम गंभीर ने मचाया ग़दर सोशल मीडिया पर छाया यह दिग्गज 1

आईपीएल में आज सत्र का 58वां और सबसे रोमांचक एलिमिनेटर मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच खेला गया. यह मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी, स्टेडियम में खेला गया.  भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एम एस के प्रसाद ने ढूढ़ निकाले भारत से ऐसे 15 तेज गेंदबाज जो 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से कर सकते है गेंदबाजी

क्या हुआ मैच में 

Advertisment
Advertisment

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 128 रनों का स्कोर बनाया. टीम के लिए कप्तान डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाये. केकेआर की लिये मैच में नाथन कल्टर नाइल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किये.

बारिश के कारण मिला केकेआर को आसान लक्ष्य 

 

मैच में बारिश ने खूब समय बर्बाद किया. बारिश के कारण काफी अंत में केकेआर की टीम कों मैच जीतने के लिए 6 ओवर में 48 रनों का लक्ष्य दिया गया. आईपीएल 10 की ओपनिंग सेरेमनी में डांस परफॉरमेंस करने वाली एमी जैक्सन का लोगों ने उड़ाया मजाक

Advertisment
Advertisment

48 रनों के लक्ष्य के जवाब में केकेआर की शुरुआत बेहद ही खराब रही. पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने तूफानी बल्लेबाज़ क्रिस लीन {6} और अगली ही गेंद पर यूसुफ पठान {0} कों रन आउट कर मैच का रोमांच बढ़ा दिया.

कप्तान ने दिलाई जीत 

12 पर तीन विकेट गिर जाने के बाद टीम के ऊपर संकट मंडरा रहा था, लेकिन टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कों 7 विकेट से हरा दिया. गौतम गंभीर ने नाबाद 32 रनों की पारि खेली.

बारिश ने बिगाड़ा खेल 

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के दौरान हलकी हलकी बारिश शुरु हो गयी, लेकिन अंपायर ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की पारी कों पूरा होने दिया.मगर इसके बाद बारिश तेज हो गयी और मैच कों काफी देर तक रोकना पड़ा. महेंद्र सिंह धोनी को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बता चुकी दिशा पाटनी, धोनी या युवराज नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी के साथ जाना चाहती है डेट पर

आइये डालते हैं, एक नज़र मैच कों लेकर किसने क्या कहा:-

https://twitter.com/Aksoul96/status/864932444012552192

https://twitter.com/hvgoenka/status/864926362607337472

https://twitter.com/crickfan20/status/864927637436866560

https://twitter.com/Langer_Mayanti/status/864926810005422081

https://twitter.com/guptaakhil92/status/864867905346740225

https://twitter.com/Murali94903723/status/864883562989985793

https://twitter.com/Varshinigaru/status/864888115697131520

https://twitter.com/guptaakhil92/status/864899278136778752

https://twitter.com/suhanisingh836/status/864898438302810114

https://twitter.com/iamSourav_SG/status/864889996137779200

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.