श्रीलंकाई टीम के खराब प्रदर्शन पर एक बार फिर सुनील गवास्कर ने खोया अपना आपा और कर दिया अनुचित शब्दों का प्रयोग 1
Photo Credit : Sunil Gavaskar

भारत के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में श्रीलंका क्रिकेट के निराशाजनक स्थिति को देखते हुए, पूर्व भारतीय कप्तान और प्रसिद्ध क्रिकेट कमेंटेटर / विश्लेषक सुनील गावस्कर ने श्रीलंका के खिलाड़ियों पर यह दावा किया कि एक अच्छी रणजी टीम श्रीलंका जैसे अंतरराष्ट्रीय टेस्ट टीम को हार सकती है. उन्होंने कहा कि अब तक रॉयल स्टैग मेगा क्रिकेट कप एक तरफा बना हुआ है. भारत ने पहले दो टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है. भारत ने गॉल टेस्ट में श्रीलंका को 304 रनों के विशाल अंतर से हराया पहले टेस्ट में पूरी तरह से हार के बाद, श्रीलंका दूसरे टेस्ट मैच में भी फॉलोऑन खेलते हुए एक पारी और 53 रनों से मैच हार गयी.

पारी से हार का खतरा मंडराया-

Advertisment
Advertisment

श्रीलंकाई टीम के खराब प्रदर्शन पर एक बार फिर सुनील गवास्कर ने खोया अपना आपा और कर दिया अनुचित शब्दों का प्रयोग 2

भारतीय टीम ने पहले दो टेस्ट की ही  तरह तीसरे टेस्ट में भी पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 487 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज्ज शिखर धवन और निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पंड्या ने शानदार शतक मारा, लेकिन इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम एक बार फिर अपनी पुरानी गलतियां दोहराती हुई नजर आई. श्रीलंकाई टीम ने पहली पारी में केवल 135 रन बनाए और अपने सभी विकेट गवां दिए. कप्तान कोहली ने उन्हें फॉलोऑन के लिए आमंत्रित किया. दूसरी पारी में श्रीलंकाई टीम ने अपने 4 विकेट गवा दिए हैं. ऐसे में उसपर पारी से हार का खतरा मंडराने लगा है.

ट्विटर पर दिग्गज उड़ा रहे हैं मौज-

Advertisment
Advertisment

 

श्रीलंका के इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स ट्विटर पर खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. क्रिकेट विश्लेषक आकाश शर्मा ने श्रीलंका क्रिकेट के इस प्रदर्शन पर चिंता व्यक्त की. इससे पहले, मोहम्मद कैफ ने ट्वीट किया कि यह इंटरनेशनल मैच है या मजाक. संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया कि एक जब पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान थे उस समय पकिस्तान मजबूत टीम थी, तो उन्होंने बोर्ड से कहा कि मेरी टीम के लिए मैच मजबूत टीमों से कराये जाएं, मुझे लगता है कोहली को भी बोर्ड से यही कहना चाहिए.

अभी ऐसे है हालात-

 

श्रीलंकाई टीम के खराब प्रदर्शन पर एक बार फिर सुनील गवास्कर ने खोया अपना आपा और कर दिया अनुचित शब्दों का प्रयोग 3

 

मेहमान भारतीय टीम अब सीरीज़ के तीसरे टेस्ट मैच में मेज़बान श्रीलंका को पारी से हराकर वाइटवॉश करने से सिर्फ छह विकेट दूर रह गई है. खेल के तीसरे दिन फॉलोऑन खेलती श्रीलंकाई टीम  के तीन विकेट पहले ही सत्र में आउट हो गए, जिनसे उनका संकट गहरा गया है.

रविचंद्रन अश्विन ने दिमुथ करुणारत्ने को 16 के निजी स्कोर पर पैवेलियन भेजा था, और पिच पर उतरे कुशल मेंडिस अभी टिक भी नहीं पाए थे कि पुष्पकुमारा को मोहम्मद शामी ने विकेट के पीछे ऋद्धिमान साहा के हाथों लपकवा दिया. इसके बाद जल्द ही कुशल मेंडिस को भी शामी ने पगबाधा आउट कर वापस भेज दिया.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...