किसने क्या कहा: धवन की बल्लेबाज़ी देखकर लोग हुए उनके फैन, लेकिन कप्तान कोहली को लेकर यह क्या कह गये सर जडेजा 1

भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट का आज चौथे दिन का खेल खेला गया. श्रीलंका ने कल के स्कोर 165 पर 4 विकेट से आगे खेलना शुरू किया. श्रीलंका की आज शुरुआत दिनेश चंडीमल और डिकवेला ने की. वही कल चोट की वजह से कल मैदान छोड़ने वाले मोहम्मद शमी ने आज मैदान पर वापसी की.

श्रीलंका ने हासिल की बढ़त 

Advertisment
Advertisment
किसने क्या कहा: धवन की बल्लेबाज़ी देखकर लोग हुए उनके फैन, लेकिन कप्तान कोहली को लेकर यह क्या कह गये सर जडेजा 2
photo credit: bcci

श्रीलंका के लिए दिनेश चंडीमल और डिकवेला ने 62 रन की साझेदारी की. इस दौरान डिकवेला 35 रन बना के आउट हो गए. वही उनके बाद शानाका भी ज्यादा देर कुछ कर नही कर पाए और डक पर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद चंडीमल भी कुछ खास नही कर सके. 28 रन बना के वो भी आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद हैराथ ने टीम को संभाला. उन्होंने 67 रन की पारी खेली. उन्ही की पारी की वजह से श्रीलंका ने 122 रन की बढ़त हासिल की थी. श्रीलका की टीम 294 रन बना के आउट हो गई.

किसने क्या कहा: धवन की बल्लेबाज़ी देखकर लोग हुए उनके फैन, लेकिन कप्तान कोहली को लेकर यह क्या कह गये सर जडेजा 3
photo credit: bcci

भारत ने की मजबूत शुरुआत 

किसने क्या कहा: धवन की बल्लेबाज़ी देखकर लोग हुए उनके फैन, लेकिन कप्तान कोहली को लेकर यह क्या कह गये सर जडेजा 4
photo credit: bcci

दूसरी पारी में भारत ने एक मजबूत शुरुआत की. भारत के लिए केएल राहुल और शिखर धवन ने 166 रन की साझेदारी की. इस दौरान राहुल और धवन ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान धवन 94 रन बना के आउट हो गए. उन्हें शानाका ने आउट किया. वही मैच खत्म होने के दौरान राहुल 74 और पुजारा 2 रन बना के मैदान पर थे.

किसने क्या कहा: धवन की बल्लेबाज़ी देखकर लोग हुए उनके फैन, लेकिन कप्तान कोहली को लेकर यह क्या कह गये सर जडेजा 5
photo credit: bcci

जानिए क्या रही लोगों की प्रतिक्रिया 

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/SochBadalo/status/932211914930765824

https://twitter.com/iLovePakistanTM/status/932211453381267456