एशिया कप: AFGvsBAN: अंतिम गेंद पर हारी अफगानिस्तान तो दुखी प्रसंशको ने ऐसे बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला 1

एशिया कप के सुपर-4 के चौथे मैच में आज अफगानिस्तान का सामना बांग्लादेश से हुआ. इस दौरान बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. इसके अलावा दोनों टीमों ने आज के मैच के लिए कोई भी बदलाव नही किया.

रोमांचक रहा रहा मैच 

Advertisment
Advertisment

टॉस जीतकर पहले पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद बांग्लादेश ने इमरुल काएस (नाबाद 72 रन) और महमूदुल्लाह (74) की शानदार बल्लेबाजी और इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए हुई 128 रनों की साझेदारी की बदौलत अफगानिस्तान को जीत के लिए 250 रनों का लक्ष्य दिया.

एशिया कप: AFGvsBAN: अंतिम गेंद पर हारी अफगानिस्तान तो दुखी प्रसंशको ने ऐसे बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला 2

अफगानिस्तान की शुरुआत भी बांग्लादेश जैसी ही रही. हसनुल्लाह (8) को मुस्तफिजुर ने जल्द ही चलता कर दिया. तब टीम का स्कोर 20 ही रन था. और इसने कोढ़ में खाज का काम किया रहमत शाह (1) ने, जो रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. \

विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद (53) ने जरुरत के समय अच्छी पारी खेली, लेकिन वह जमने के बाद पवेलियन लौट गए, तो कप्तान असगर अफगान (39) के टेम्परामेंट ने बढ़ते रन औसत के दबाव में जवाब दे  दिया. अंत में बांग्लादेश ने इस मैच को तीन रन से जीत लिया.

Advertisment
Advertisment

जानिए किसने क्या कहा :

https://twitter.com/rajsubhasish/status/1043947698985078786

https://twitter.com/WeirdlyProbable/status/1043946857607512064

https://twitter.com/sXahir/status/1043946872463872001

https://twitter.com/varun477/status/1043944220195602432