कानपुर टी-20 : भारत की शर्मनाक हार पर सर इशांत शर्मा और सर रविन्द्र जड़ेजा ने उड़ाया बुमराह का मज़ाक 1

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में, इंग्लैंड के कप्तान ओएन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले मेज़बान टीम को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. भारतीय टीम की ओर से पारी की शुरुआत करने के लिए लोकेश राहुल के साथ खुद कप्तान विराट कोहली आये.

इस साझेदारी ने टीम को एक आक्रामक शुरुआत दी और 34 रन पहली विकेट के लिए जोड़े, लेकिन इसके अलावा और कोई भी खिलाड़ी क्रीज़ पर टिक नहीं सका और महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना की बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 147 रन बनाये.OMG: विराट कोहली कों लेकर कुछ ऐसा कह गयी आलिया भट्ट कि अनुष्का से माँगनी पड़ी माफ़ी

Advertisment
Advertisment

इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम ने शुरुआत काफी ताबड़तोड़ की और दूसरे ही ओवर में जसप्रीत बुमराह के ओवर में 20 रन बना दिए.

युजवेंद्र चहल ने ज़रूर एक ओवर में दो विकेट चटका कर मैच में वापसी की उम्मीद जगाई, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान और उपकप्तान ने टीम इंडिया कों मैच में वापसी नहीं करने दी.

आइये अब एक नज़र डालते है मैच के नतीजे पर कैसा रहा ट्विटर रिएक्शन :

https://twitter.com/AllTimeBakchod/status/824605012835831808

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/SirIshantSharma/status/824602690068115456

https://twitter.com/sagarcasm/status/824595929550426117

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...