कोलकाता वनडे : आखिरी मैच में मिली हार के बाद केदार जाधव के बचाव में आये सर रविन्द्र जडेजा 1

टीम इंडिया के लिए विराट कोहली की कप्तानी में विजय रथ का अंत इंग्लैंड की टीम ने रविवार को ईडन गार्डन्स के मैदान पर किया, इंग्लैंड ने सीरीज गवाने के बाद तीन मैचो की सीरीज के आखिरी मैच में शानदार वापसी करते हुए ईडन गार्डन्स के ऐतिहासिक मैदान पर जीत दर्ज की.

विराट ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया, इस मैच में इंग्लैंड के लिए पहली बार खेल रहे सैम बिलिंग्स ने जैसन रॉय के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दी और उसकी बदौलत टीम इंडिया के सामने 322 रनों का लक्ष्य रखा.बतौर कप्तान कोहली भारत को नयी बुलंदियों पर ले जायेंगे : युवराज सिंह

Advertisment
Advertisment

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए एक बार फिर टीम इंडिया की सलामी जोड़ी ने निराश किया, चोटिल शिखर की जगह सीरीज में पहली बार बल्लेबाज़ी करने आये अजिंक्य रहाणे बुरी तरह नाकाम रहे और इस पारी के साथ अब उनके चैंपियंस ट्राफी के सफ़र पर बड़ा प्रशन चिन्ह खड़ा हो गया है.

टीम इंडिया ने शुरुआती झटकों के बाद भी विराट और युवराज के अर्धशतक के दम पर मैच में बने रहे, लेकिन इस सीरीज में भारत के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी ने लगभग हारे हुए मैच में टीम को जीत दिला ही दी थी, लेकिन आखिरी ओवर में वो लक्ष्य से महज़ 6 रन दूर रह गये.युवराज सिंह ने कुछ इस अंदाज़ में मनाया टीम में जगह मिलने का जश्न, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी

आइये अब एक नज़र डालते है इस मुकाबले के ट्विटर रिएक्शन पर :

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/sagarcasm/status/823200700662300672

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...