विराट कोहली पर गुस्सा हुए टीम इंडिया के फैंस, बोले शर्म करो, जानें वजह 1

कल उस समय भारतीय टीम को अपने चैंपियन ट्रॉफी का खिताब बचाने को लेकर एक बड़ा झटका लगा था. जब आईपीएल टीम कोलकता नाईटराइडर्स के लिए अभ्यास कर रहे मनीष पाण्डेय को चोट के चलते चैंपियन ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा. मगर उनके बदले अब चयनकर्ताओ ने वैकल्पिक खिलाड़ी के तौर पर रखे पांच खिलाड़ियों में से एक दिनेश कार्तिक को मौका दिया है. मगर दिनेश कार्तिक के चयन में हैरान करने वाली बात यह थी कि सुरेश रैना जैसे अनुभवी खिलाड़ी से पहले दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया. वही युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत भी किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद मौका मिलने की लिस्ट में सबसे ज्यादा फेवरिट नजर आ रहे थे. मगर चयनकर्ताओ ने इन दोनों को दरकिनार करके दिनेश कार्तिक को मौका दिया.SRH vs KKR: गौतम गंभीर ने बतौर कप्तान बनाया एक ऐसा रिकॉर्ड जिसे बनाने में धोनी रहे आज तक नाकाम

इस वजह से मिला है दिनेश कार्तिक को मौका 

Advertisment
Advertisment

घरेलू प्रतियोगिताओं में इस साल विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का फॉर्म शानदार रहा था. और इस आईपीएल में भी गुजरात लायंस के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिनेश कार्तिक ने 14 मैचों में 361 रन बनाए थे.  इस दौरान उनकी औसत 36.10 की रही थी. तथा उन्होंने इस आईपीएल सीजन में  दो अर्धशतक भी लगाए थे.

इस वजह से चुने गए थे वैकल्पिक खिलाड़ी

कार्तिक को  चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की वैकल्पिक सूची में अन्य नाम जैसे सुरेश रैना, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर के साथ रखा था. इन खिलाड़ियों को  वैकल्पिक तौर पर चुनने का मकसद ही यह था की अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो वैकल्पिक तौर पर चुने गए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. और जिसके कारण अपातकालीन स्थिति में खिलाड़ीयों के वीजा और जर्सी को तैयार रखा जाए. ये सलाह चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को एमएस धोनी ने दी थी.आईपीएल के दौरान देश के कप्तान विराट कोहली को मिला एक और फैन, कोहली ने खुद ट्वीट कर किया तारीफ

ट्विटर पर आ रहे है दिनेश कार्तिक के चयन को लेकर ढेरो ट्विट

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/aishwarya_sha/status/865243385325596673?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.crictracker.com%2Ftwitteratti-goes-wild-dinesh-karthik-replaces-manish-pandey-champions-trophy%2F

https://twitter.com/chinmaybhogle/status/865246033445437440?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.crictracker.com%2Ftwitteratti-goes-wild-dinesh-karthik-replaces-manish-pandey-champions-trophy%2F

 

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul