Two Mistakes Of Virat Kohli Life
Two Mistakes Of Virat Kohli Life

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दुनिया में अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर पहचान बनाई है. क्रिकेट की दुनिया में शायद ही कोई होगा जो उन्हें नहीं जानता हो. क्रिकेट के बादशाह कहे जाने वाले विराट कोहली जब मैदान में उतरते हैं तो उनकी बैटिंग और क्लास देखने वाली होती है.

हालांकि, पिछले कुछ महीनों से वो अपनी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. लेकिन ये सभी जानते हैं कि जब उनका बल्ला बोलता है तब अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूटने लगते हैं. आज हम आपको विराट कोहली के जीवन की उन दो बड़ी गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिनका खुलासा खुद विराट कोहली ने किया है.

Advertisment
Advertisment

Virat Kohli ने खुद बताई अपने जीवन की गलतियां

Two Mistakes Of Virat Kohli Life
Two Mistakes Of Virat Kohli Life

दरअसल, फरवरी 2016 में विराट कोहली को टिसॉट ब्रांड के एम्बेसडर बनाए जाने के बाद उन्हें एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया. वह स्विस घड़ी ब्रांड Tissot के पहले भारतीय पुरुष ब्रांड एंबेसडर के रूप में नामित हुए थे. इस कार्यक्रम में विराट कोहली ने खुद अपने जीवन की उन दो गलतियों के बारे में खुलासा किया, जिससे वह बेहद प्रभावित हुए.

क्रिकेट के आगे अधूरी रह गई पढ़ाई

Two Mistakes Of Virat Kohli Life
Two Mistakes Of Virat Kohli Life

विराट कोहली बचपन से ही क्रिकेट को लेकर बहुत उत्साहित थे. वह हमेशा से टीम इंडिया के लिए खेलना चाहते थे. इस कारण उनका ध्यान पढ़ाई की ओर कम गया. उन्होंने कहा कि “मैंने अपने जीवन में बहुत अधिक गलतियाँ नहीं की हैं.

..लेकिन मुझे लगता है कि अपने युवा दिनों में मैं थोड़ा ज्यादा फोकस्ड था इसलिए मुझे लगता है कि मैं इसे बदलना चाहूंगा और उन चीजों को सही कर सकता हूं. हो सकता है कि स्कूल के दिनों में मुझे थोड़ी और पढ़ाई करनी चाहिए थी ताकि अगर क्रिकेट नहीं चलता तो मेरे पास करियर के और विकल्प होते. मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा.”

क्रिकेट के मैदान में हदें पार करना

Two Mistakes Of Virat Kohli Life
Two Mistakes Of Virat Kohli Life

विराट कोहली क्रिकेट के मैदान में काफी अग्रेसीव रहते हैं. कई बार उन्हें खिलाड़ियों के साथ नोंक झोंक करते देखा गया है. विराट का मनना है कि वह इन गलतियों को सुधारने की कोशिश करेंगे. उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा, “क्रिकेट के मैदान पर मैंने कई बार लाइन (हदें) पार की है इसलिए मैं उन्हें सही करना चाहूंगा. वास्तव में आप गलतियां करते हैं और उनसे सीखते हैं इसलिए मैं इसे बदलना चाहता हूं.”

Advertisment
Advertisment

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer