किंग्स XI पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद मैदान पर भिड़े राजस्थान रॉयल्स के ये 2 खिलाड़ी, तस्वीर हुई वायरल 1

इंडियन प्रीमियर लीग काफी आगे पहुंच चूका है. अब इस टूर्नामेंट को खत्म होने में ज्यादा समय नहीं बचा है. जिसकी वजह से हर टीम पर दबाव बढ़ता ही जा रहा है. सभी को अच्छा प्रदर्शन कर के प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद है. पर अब कुछ टीमों के लिए यह थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है.

राजस्थान चल रही है अंतिम स्थान पर 

Advertisment
Advertisment

किंग्स XI पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद मैदान पर भिड़े राजस्थान रॉयल्स के ये 2 खिलाड़ी, तस्वीर हुई वायरल 2

इसमें सबसे पहले नाम है आता है अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम राजस्थान रॉयल्स का. यह टीम आठवें यानी सबसे आखिरी स्थान पर चल रही है. राजस्थान के पास कल यानी 6 मई को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच के जरिये वापसी करने का रास्ता बाकी था. वो भी अब बंद हो गया है.

पंजाब ने दर्ज की जीत 

किंग्स XI पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद मैदान पर भिड़े राजस्थान रॉयल्स के ये 2 खिलाड़ी, तस्वीर हुई वायरल 3

Advertisment
Advertisment

राजस्थान नौ मैचों में तीन जीत कर तालिका में सबसे नीचे हैं, जबकि पंजाब आठ मैचों में 6 जीत और 2 हार के साथ 12 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है. पंजाब के पास राजस्थान को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने का मौका था, जिसका पंजाब ने अच्छी तरह फायदा उठाया. जिसमें पंजाब ने 6 विकेट से जीत अपने नाम दर्ज कर ली.

संजू सैमसन का जज्बा पड़ा फीका

किंग्स XI पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद मैदान पर भिड़े राजस्थान रॉयल्स के ये 2 खिलाड़ी, तस्वीर हुई वायरल 4

मैच से पहले राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा कि, “उनकी टीम पर हालांकि ‘जिम्मेदारी भरा दबाव’ है, लेकिन इसका फायदा उठाकर जीत के जज्बे के साथ मैदान पर उतरा जाएगा.” पर उनका यह जज्बा काम नहीं आया.

जोफ्रा आर्चर और कृष्णप्पा गौतम के बीच हुई रेसलिंग 

किंग्स XI पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद मैदान पर भिड़े राजस्थान रॉयल्स के ये 2 खिलाड़ी, तस्वीर हुई वायरल 5

इसी के साथ इन सबके बीच राजस्थान के खिलाड़ी मैदान पर प्रैक्टिस के दौरान रेसलिंग करते नजर आए. राजस्थान टीम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम से इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में जोफ्रा आर्चर और कृष्णप्पा गौतम के बीच यह रेसलिंग हुई.

ऐसा रहा मैच का हाल 

किंग्स XI पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद मैदान पर भिड़े राजस्थान रॉयल्स के ये 2 खिलाड़ी, तस्वीर हुई वायरल 6

हज़ारों कोशिशों के बाद भी राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत हासिल करने में नाकामयाब साबित हुई. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 9 विकेट के नुकसान पर 152 रन का टारगेट सेट किया. जिसमें जोस बटलर ने 39 गेंदों में 51 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुँचाया. उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर सका.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 6 विकेट से मैच जीत लिया. इसमें लोकेश राहुल ने 54 गेंदों में 84 रन की शानदार पारी खेल अहम भूमिका निभाई.