जड़ेजा के आगे छोटा हो रहा है, अश्विन का कद? 1

आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के दो शीर्ष स्पिनर रविन्द्र जड़ेजा और आर.अश्विन इस समय पहले और दुसरे स्थान पर कायम है, लेकिन जिस तरह से भारतीय स्पिनर आर.अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे है, अगर बंगलुरु टेस्ट मैच कों छोड़ दिया जाये तो ये टीम के लिए एक चिंता का विषय है | न्यूजीलैंड के दिग्गज ने कहा डीआरएस के लिए अश्विन से बेहतर और कोई गेंदबाज़ नहीं

वही भारत के 28 वर्षीय बाएँ हाथ के स्पिनर रविन्द्र जड़ेजा का फॉर्म बहुत अच्छा चल रहा है, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में अब तक 21 विकेट लेकर शीर्ष पर काबिज़ है, और इस सीरीज में भारत के फ्रंट लाइन स्पिनर की भुमिका अदा कर रहे है, साथ ही बल्ले से भी जड़ेजा ने तीसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन अश्विन की परफॉर्मेंस पर टीम काफी चिंतित है.

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला शुरू होने से पहले काफी लोगों ने यह भविष्यवाणी की थी कि अश्विन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर हावी होकर खेलेंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी ना हो सका यदि दूसरे टेस्ट कों छोड़ दिया जाये, तो इसके अलावा ऑफ स्पिनर कों, हैदराबाद में बांग्लादेश के विरुद्ध और चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में विकेट के लिए संघर्ष करना पड़ा था.  विडियो : मिचेल स्टार्क को पवेलियन भेजने के लिए रविन्द्र जडेजा का सुपर मैन अवतार

पुराने भारतीय ऑफ स्पिनर नोशिर महेता ने कहा कि उन्हें अश्विन के एक्शन में कुछ खामी नज़र आती है, जबकि उन्हें जड़ेजा का एक्शन काफी सही लगता है, एवं जड़ेजा के बारे में यह भी कहा की वह अपनी गेंदबाजी की सीमाए जानता है. वही भारत के पुराने लेफ्ट आर्म स्पिनर सुनील जोशी की राय इससे अलग है, उनके अनुसार “अभी भी भारत के दोनों स्पिनर मैच विजेता गेंदबाज़ है, और अश्विन की फॉर्म पर भारतीय कोच अनिल कुंबले अवश्य काम करेंगे, जिससे अश्विन दोबारा से उसी फॉर्म में वापस आ सके”रशीद खान को मिला अश्विन को पछाड़ने का फल, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सौपी अहम जिम्मेदारी