टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भी पूरा हो गया इस खिलाड़ी का सबसे बड़ा सपना 1

अगर आईपीएल10 में दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों को हैरानी हुई है तो वो सिर्फ एक ही बात से हुई है. और वो बात है, आईपीएल 10 में आरसीबी की टीम का प्रदर्शन आईपीएल 10 शुरु होने से पहले शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी ऐसा सोच रहा होगा, कि आईपीएल 10 के खिताब की सबसे प्रबल दावेदार माने जाने वाली आरसीबी की टीम आईपीएल के इसी सत्र में सबसे निचले पायदान पर रहेगी. और उसका प्रदर्शन इतना खराब रहेगा.रोहित शर्मा ने अपने ही अंदाज़ में कुछ इस तरह लिया विराट कोहली से बदला

आईपीएल की सबसे महंगी टीमो में से एक आरसीबी की टीम में विराट कोहली, क्रिस गेल, ए बी डीवीलियर्स, शेन वाटसन जैसे कई बड़े नाम शामिल है, मगर इस सत्र में इनमे से कोई भी खिलाड़ी टीम की नईया को पार नहीं लगा पाया. पिछले कई सालो से माना जाता था, कि आरसीबी की टीम का गेंदबाजी अक्रमण काफी कमजोर है.

Advertisment
Advertisment

जिसके चलते उन्होंने आईपीएल10 के सत्र की नीलामी में अपनी गेंदबाजी अक्रमण को मजबूत करने के लिए  इंग्लैंड के उभरते हुए व टी20 के विशेषज्ञ तेज गेंदबाज टायमल मिल्स को 10.5 करोड़ की मोटी राशी में खरीदा.  मगर वह भी दूसरी तरफ से साथ न मिलने की वजह से अपनी टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं दे पाए.

उन्होंने अपनी टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर एक इंटरव्यू में कहा “हा हम अपनी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. मगर अब हम आगे आने वाले मैचो में बेहतर प्रदर्शन करके अपने दर्शको के चेहरे पर खुशी लाना चाहते है. और उम्मीद है कि अब नतीजे हमारे ही पक्ष में रहेंगे.”मुंबई के खिलाफ हार के बाद भी खुश नजर आये विराट, कोहली ने बांधे मुंबई इंडियन्स के तारीफों के पूल

जब उनसे उनके आईपीएल 10 के अनुभव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा “सच में मैंने जिन्दगी में नहीं सोचा था. इडेन गार्डन जैसे 65000 दर्शको की उपस्तिथि में मैं खेलूँगा. आईपीएल 10 से मैंने बहुत कुछ सिखा और कुछ माहान खिलाडियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया यह मेरे लिए एक सपने सच कर देने जैसा ही था. मैं इस आईपीएल को कभी नहीं भूल सकता”

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul