U 19 WORLD CUP:बांग्लादेश के पहाड़ जैसे स्कोर के सामने ढेर हुई नामीबिया टीम,87 रनों के बड़े अंतर से मिली हार 1

न्यूजीलैण्ड में 13 जनवरी से 3 फरवरी तक होने वाले आईसीसी अंडर 19 विश्व कप का आगाज हो चुका है।होने वाले इस वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें ने हिस्सा लिया है,जिसको चार अलग-अलग ग्रुप में बाटा गया है।

युवा क्रिकेट टीम के सबसे बडे़ टूर्नामेंट में आज,यानि 13 जनवरी को नामीबिया और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला गया। ग्रुप सी टीम के इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शऩ दिखाते हुए 87 रनों से जीत नामीबिया के खिलाफ हासिल कर ली।

Advertisment
Advertisment

खेले जाने वाले इस मुकाबले के पहले बारिश ने मैच में खलल डाल दिया।इसके कारण नामीबिया और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच को निर्धारित 50 ओवर से घटाकर 20 ओवर का कर दिया गया।

बारिश की खलल से मैच हुआ 20 ओवर का

U 19 WORLD CUP:बांग्लादेश के पहाड़ जैसे स्कोर के सामने ढेर हुई नामीबिया टीम,87 रनों के बड़े अंतर से मिली हार 2

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता नामीबिया टीम ने विपक्षी टीम बांग्लादेश टीम को दिया। हालांकि उनका यह फैसला उस वक्त गलत साबित हुआ ,जब बांग्लादेश की अंडर 19 टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में 4 विकेट खोकर 190 रन बना लिए।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश ने खड़ा किया पहाड़ जैसा स्कोर

U 19 WORLD CUP:बांग्लादेश के पहाड़ जैसे स्कोर के सामने ढेर हुई नामीबिया टीम,87 रनों के बड़े अंतर से मिली हार 3

बाग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रनों की पारी कप्तान सैफ हसन ने खेली,जिन्होंने मात्र 48 गेंदों का सामना करते हउ 84 रन बना दिए।इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के शामिल है। वहीं दूसरी तरफ बल्लेबाज नैम ने भी जबरदस्त पारी खेलते हुए 60 रन बना लिए थे और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर की ओर पहुंचा दिया।

बेहद शर्मनाक रहा नामीबिया का प्रदर्शन

U 19 WORLD CUP:बांग्लादेश के पहाड़ जैसे स्कोर के सामने ढेर हुई नामीबिया टीम,87 रनों के बड़े अंतर से मिली हार 4

मिले इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी युवा नामीबिया टीम ने शुरूआत बेहद खराब की और निर्धारित 20 ओवर के मैच के दौरान मात्र 103 ही रन बना सकी। नामीबिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन एडेन वेन वीक ने बनाए,जिन्होंने 52 गेंदों पर 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।हालांकि उनका यह स्कोर बांग्लादेश द्वारा दिए गए 190 रनों के लक्ष्य को पाने के लिए नाकाफी साबित हुआ और पूरी टीम 103 रन ही बना सकी।