U 19 WORLD CUP: अफगानिस्तान टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए पाकिस्तान टीम को दी 5 विकेट से मात,इस प्लेयर ने निभाया मैच विनिंग रोल 1

न्यूजीलैण्ड में 13 जनवरी से 3 फरवरी तक होने वाले आईसीसी अंडर 19 विश्व कप का आगाज हो चुका है।होने वाले इस वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें ने हिस्सा लिया है,जिसको चार अलग-अलग ग्रुप में बाटा गया है।

ग्रुप डी में शामिल पाकिस्तान और अफगानिस्तान युवा टीम के बीच आज रोमांचक भिड़त हुई,जिसमें अंत में अफगानिस्तान टीम ने पाकिस्तान को 5  विकेट से शिकस्त दे दी।

Advertisment
Advertisment

118 रनों पर ढेर हुयी पाकिस्तान टीम

U 19 WORLD CUP: अफगानिस्तान टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए पाकिस्तान टीम को दी 5 विकेट से मात,इस प्लेयर ने निभाया मैच विनिंग रोल 2

खेले गए इस मुकाबले में टाॅस जीतकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. हालांकि पहले ही ओवर में मुहम्मद जैद बगैर खाता खोले पवेलियन की ओर चले गए। वहीं दूसरे छोर पर बल्लेबाजी करने उतरे रोहेल नाजीर ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 105 गेंदों पर 81 रन बना डाले,जिसमें उन्होंने कुल 9 चौके भी लगाए। हालंकि इसके बाद पाकिस्तान टीम का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका और पूरी टीम 47.4 ओवर की बल्लबाजी करके 188 रनों पर ढेर हो गया।

कहर बरपाती गेंद के सामने पस्त दिखी पाकिस्तान अंडर 19 टीम

Advertisment
Advertisment

U 19 WORLD CUP: अफगानिस्तान टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए पाकिस्तान टीम को दी 5 विकेट से मात,इस प्लेयर ने निभाया मैच विनिंग रोल 3

अगर अफगानिस्तान टीम के गेंदबाजी क्षेत्र की बात किया जाए तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों के खिलाफ की गयी गेंदबाजी में सबसे शानदार गेंदबाजी अजमदुल्लाह और कईस अहमद की रही ,जिन्होने तीन -तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा नवीन उल हक ने भी अपनी टीम के लिए 9 ओवर की गेंदबाजी करके 2 विकेट हासिल कर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सस्ते में आउट करने में अहम भूमिका निभाई।

अफगानिस्तान ने दिखाया शानदार खेल

U 19 WORLD CUP: अफगानिस्तान टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए पाकिस्तान टीम को दी 5 विकेट से मात,इस प्लेयर ने निभाया मैच विनिंग रोल 4

मिले इस आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 47.3 ओवर की बल्लेबाजी करके 188 रनों के टारगेट को पा लिया और इस मैच को 5 विकेट से जीत हासिल कर ली। अफगानिस्तान की युवा टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन डार्विस रसौली ने बनाए,जिन्होंने 78 गेंदों का सामना कर 76 रनों की पारी खली और अन्त तक नाबाद रहे।