U-19 विश्वकप 2016: नामीबिया पर धमाकेदार जीत के साथ भारत सेमी-फाइनल मे

U-19विश्वकप 2016 के क्वाटर फाइनल के एक मुकाबले मे भारत ने नामीबिया को 197 रनों की हराकर विश्वकप के सेमी-फाइनल मे जगह बना ली है .

Advertisment
Advertisment

350 रनों का लक्ष्य का पीछे करने उतरी नामीबिया की टीम ने अच्छी शुरुवात की और सलामी जोड़ी ने तेज 59 रनों की साझेदारी बनायीं. राहुल बाथम ने नामीबिया को पहला झटका दिया .
नामीबिया पहले झटके से उभर ही नहीं पाया और एक के बाद एक 95 रनों की भीतर नामीबिया की आधी टीम पवेलियन लौट गयी.

नामीबिया के बल्लेबाज़ जुरगेन लिंडे ने कुछ पारी सँभालने की कोशिश की लेकिन, नामीबिया के किसी और बल्लेबाज़ ने उनका साथ न दिया और पूरी नामीबिया की टीम 152 रनों पर ढेर हो गयी. नामीबिया के ओर से निको डाविन ने सर्वाधिक 33 रनों की पारी खेली.

भारत के गेंदबाज़ मयंक डागर ने 10 ओवरो मे 25 रन देकर नामीबिया के 3 विकेट लिये. अन्मोलप्रीत सिंह ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की और 27 रन देकर 3 विकेट लिये.

111 रनों की शानदार पारी खेलने वाले ऋषभ को “मैन ऑफ़ द मैच” चुना गया .

Advertisment
Advertisment

वही दूसरी ओर भारत के कप्तान ने महत्वपूर्ण मैच मे टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फैसला लिया. भारत की ओर  से ऋषभ पन्त ने शानदार 96 गेंदों पर 111 रनों की पारी पारी खेली. भारत के बल्लेबाज़ सरफ़राज़ खान और अरमान जाफ़र ने भी अर्धशतक भी जड़े, सरफ़राज़ ने 76 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली जबकि जाफर ने 55 गेंदों पर 64 रन बनाये, अंत मे महिपाल लोमरोर ने 21 गेंदों पर तूफानी 41 रनों की पारी खेलते हुए भारत का स्कोर निर्धारित 50 ओवेरो 349-6 रनों तक पहुचाया . 

नामीबिया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज़ रहे फ्रिट्ज कोएत्जी ने 10 ओवेरो में 71 रन देकर भारत के 3 विकेट झटके. 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...