U19 CWC:पाकिस्तान के खिलाफ टीम इण्डिया को मिली 203 रनों की जबरदतस्त जीत के बाद कैफ से लेकर लक्ष्मण तक ने दी कुछ यूं प्रतिक्रिया,जानिए किसने क्या कहा 1

न्यूजीलैण्ड के सरजमी पर अंडर 19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला आज,यानि 30 जनवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में टीम इण्डिया ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 203 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।

शुभम गिल की मदद से टीम इण्डिया ने बनाया सम्मानजनक स्कोर

Advertisment
Advertisment

U19 CWC:पाकिस्तान के खिलाफ टीम इण्डिया को मिली 203 रनों की जबरदतस्त जीत के बाद कैफ से लेकर लक्ष्मण तक ने दी कुछ यूं प्रतिक्रिया,जानिए किसने क्या कहा 2

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आयी युवा टीम इण्डिया ने निर्धारित 50 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 272 रन बना लिये थे।  इस दौरान सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन शुभम गिल ने किया,जिन्होंने 94 गेंदों का सामना कर 108.51 के औसत से 102 रन बनाए।इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके भी निकले। वहीं कप्तान पृथ्वी शाॅ ने भी जबरदस्त खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए 42 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मनजोत कालरा ने भी 47 रन बनाकर टीम इण्डिया को एक सम्मानजनक स्कोर पहुचाने में अहम भूमिका निभाई।

203 रनों के बड़े अंतर से मिली पाकिस्तान को हार

U19 CWC:पाकिस्तान के खिलाफ टीम इण्डिया को मिली 203 रनों की जबरदतस्त जीत के बाद कैफ से लेकर लक्ष्मण तक ने दी कुछ यूं प्रतिक्रिया,जानिए किसने क्या कहा 3

Advertisment
Advertisment

मिले इस निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम ज्यादा देर तक बल्लेबाजी क्रीज पर टिक नहीं सकी और मात्र 29.3 ओवर की बल्लेबाजी करके 69 रनों पर सिमट गयी। इसके अलावा युवा भारतीय गेंदबाज ईशान पोरेल ने शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने 6 ओवर की गेंदबाजी करके 4 विकेट हासिल किए।

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इण्डिया को मिली जबरदस्त जीत के बाद सोशल यूजरों ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/SampathStats/status/958186891832012801

https://twitter.com/Sajjanlaunda/status/958186864883609600