आईपीएल 2020

आईपीएल 2020 को कोरोना वायरस के चलते बीसीसीआई ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया। मगर आईपीएल के आयोजन के लिए बीसीसीआई बेहद उत्सुक नजर आ रही है। पिछले कुछ वक्त से कोरोना खबरों में ये बात बनी हुई है, कि कोरोना वायरस के चलते भारत में आईपीएल का आयोजन मुश्किल है। ऐसे में लीग का आयोजन यूएई में किया जा सकता है।

यूएई में खेला जाएगा आईपीएल 2020?

आईपीएल 2020

Advertisment
Advertisment

वक्त के साथ भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते भारत में आईपीएल 2020 का आयोजन मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में यदि आईसीसी टी20 विश्व कप को स्थगित कर देती है, तो आईपीएल के स्थगित सीजन का आयोजन सितंबर-नवंबर के बीच किसी और देश में किया जा सकता है। अब आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल के एक सूत्र ने बताया,

‘अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है। हम परिस्थिति पर बहुत करीबी नजर रखे हुए हैं। हम आईपीएल के आयोजन को लेकर भी सभी पहलुओं पर विचार कर रहे हैं। हम सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। कुछ देशों ने आईपीएल का आयोजन करवाने में दिलचस्पी दिखाई है। इसमें यूएई भी शामिल है। लेकिन फिलहाल हम इंतजार कर रहे हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। इस बारे में हम सरकार से भी बात करेंगे। हम देश और क्रिकेट के हित में जो भी बेस्ट होगा वह करेंगे।’

यूएई में ट्रेनिंग कैंप की खबरें मीडिया का आकलन

भारत में पिछले 4 महीनों से कोरोना वायरस के चलते खिलाड़ी मैदान पर मैच खेलने नहीं उतरे हैं। इतना ही नहीं खराब होती स्थिति को देखते हुए खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए भी मैदान पर उतरने से कतरा रहे हैं। ऐसे में खबरें आ रही हैं कि बीसीसीआई यूएई में ट्रेनिंग कैंप के आयोजन पर विचार कर रही है। जब खिलाड़ियों की ट्रेनिंग कैंप के बारे में पूछा गया तो सूत्र ने कहा,

‘इस पर भी कोई फैसला नहीं लिया गया है और इस पर कोई फैसला इतनी आसानी से लिया भी नहीं जा सकता। जो भी चल रहा है वह सिर्फ मीडिया का आकलन है। हम फिलहाल यह देख रहे हैं कि आईपीएल का आयोजन कहां करवाया जाए और उसी हिसाब से खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग कैंप का भी आयोजन करवाया जाएगा।’

भारत की स्थिति हो रही बद से बदत्तर

आईपीएल 2020

कोरोना वायरस ने भारत को बुरी तरह अपनी चपेट में ले रखा है। अब तक भारत में 9 लाख 69 हजार लोग कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जिसमे से 6 लाख 13 हजार लोग रिकवर हो चुके हैं और 24 हजार 915 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में  संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र नंबर-1 पर है।

Advertisment
Advertisment

बताते चलें, बीसीसीआई पहले विचार कर रहा था, कि यदि भारत में आईपीएल 2020 को आयोजित किया जाता है तो महाराष्ट्र में लीग को खेला जा सकता है। लेकिन महाराष्ट्र के हालातों को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वहां आईपीएल के स्थगित सीजन का आयोजन मुश्किल है।