यूएई के मैदानों पर बने आईपीएल के 5 बड़े रिकॉर्ड्स, आरसीबी ने बनाया था शर्मनाक रिकॉर्ड 1

पिछले महीने कोरोना की दूसरी लहर ने भारत में हाहाकार मचाया हुआ था, जिसके चलते बीसीसीआई ने आईपीएल के 14वें संस्करण को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया था. हालांकि, 29 मई को बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के बाकी बचे हुए 31 मुकाबलों को यूएई में कराने का निर्णय लिया.

ये सभी मैच 19 सितंबर से खेले जाएंगे, जबकि इसका फाइनल 15 अक्टूबर को होगा. इससे पहले आईपीएल का 13वां संस्करण भी यूएई में खेला गया था.बहरहाल, आज हम ऐसे 5 बड़े रिकॉर्ड्स की बात करेंगे, जो यूएई में आईपीएल के दौरान बने हैं. तो आइये जानते हैं.

Advertisment
Advertisment

केएल राहुल ने यूएई में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

यूएई

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने आईपीएल 2020 में पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उन्होंने 14 मुकाबलों में 670 रन बटोरे थे, जबकि राहुल ने अब तक यूएई में 18 मैचों में 788 रन बटोरे हैं,

केएल राहुल का उच्चतम स्कोर 132 रन रहा है. केएल राहुल यूएई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. फैंस को पंजाब किंग्स के कप्तान से इस बार भी यही उम्मीद होगी.फिल्हाल केएल राहुल इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ हैं.

यूएई में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड कागीसो रबाडा के नाम

यूएई

Advertisment
Advertisment

दक्षिण अफ़्रीकी टीम के दाएं हाथ के दिग्गज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने संयुक्त अरब अमीरात में साल 2020 में आईपीएल का पूरा संस्करण खेलते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने 17 मुकाबलों में 30 विकेट चटकाए थे.

रबाडा यूएई में आईपीएल में खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं. वे दिल्ली कैपिटल्स की टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं.कगिसो रबाडा की गिनती विश्व के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में होती है.

ईशान किशन के नाम यूएई में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड

यूएई

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने आईपीएल-2020 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के जड़े थे. ईशान किशन ने 30 बार गेंद को हवा के रास्ते सीमा रेखा के पार पहुंचाया था.

बाएं हाथ के ये बल्लेबाज यूएई में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में सबसे ऊपर हैं. उनके बाद इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं, जिन्होंने यूएई में 14 मुकाबलों में 26 छक्के जड़े हैं

दिल्ली कैपिटल्स के नाम यूएई में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड

यूएई

आईपीएल के पिछले संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स ने यूएई आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने शारजाह में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए थे.

इससे पहले यह रिकॉर्ड  पंजाब किंग्स  के नाम था. उन्होंने आईपीएल 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अबुधाबी में 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए थे.इस बार दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं.

यूएई में आरसीबी के नाम सबसे कम स्कोर बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड

यूएई

यूएई में आईपीएल में सबसे न्यूनतम टीम टोटल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम है. आईपीएल 2014 में राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को 70 रनों के स्कोर पर ही समेट दिया था. आरसीबी 15 ओवर खेलने के बाद ही ऑलआउट हो गयी थी. यह मैच अबुधाबी में खेला गया था.

हालांकि इस बार आईपीएल के शुरूआती मैचों में आरसीबी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया है.फैन्स को उम्मीद है कि यूएई में होने वाले आईपीएल के बाकी मैचों में भी टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आईपीएल का पहला खिताब जीतेगी.