ऑस्ट्रेलिया ने यूएई को 7 विकेट से हराया, शार्ट ने लगाया अर्धशतक 1

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज हराने के बाद आज  ऑस्ट्रेलिया का टी-20 सीरीज में सामना यूएई से हुआ. इस मैच में यूएआई ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला. वही ऑस्ट्रेलिया की टीम में क्रिस लिन की वापसी हुई.

यूएई के बल्लेबाज़ हुए फेल 

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने यूएई को 7 विकेट से हराया, शार्ट ने लगाया अर्धशतक 2

पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई टीम को पहले ओवर में झटका लगा. नाथन कूल्टन-नाइन ने मैच की तीसरी गेंद पर अशफाक अहमद को शून्य पर आउट किया. पारी के दूसरे ओवर में कप्तान रोहन मुस्तफा भी बिना खाता खोला बिली स्टेनलेक के शिकार बने.

ऑस्ट्रेलिया ने यूएई को 7 विकेट से हराया, शार्ट ने लगाया अर्धशतक 3

जिसके बाद सलामी बल्लेबाज चिराग सूरी मे रमीज शहजाद के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन छठें ओवर में स्टेनलेक ने सूरी (13) को चलता किया. यहां से शाईमान अनवर ने पारी को आगे बढ़ाया. अनवर ने शहजाद के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 53 रन जोड़े. 16वें ओवर में शहजाद (22) के आउट होने के बाद 19वें ओवर में अनवर (41) भी रन आउट होकर अर्धशतक से चूक गए. यूएई टीम 20 ओवर में केवल 117 रन ही बना सकी.

Advertisment
Advertisment

शोर्ट ने दिलाई जीत 

ऑस्ट्रेलिया ने यूएई को 7 विकेट से हराया, शार्ट ने लगाया अर्धशतक 4

118 रन के स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ ख़ास नही रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ आरोन फिंच सिर्फ 1 रन बना के आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद लिन और शार्ट ने टीम को संभाला.इस दौरान लिन भी ज्यादा देर पिच पर नही टिक सके और सिर्फ 20 रन बना के आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान तीन चौके लगाए.

उनके आउट होने के बाद मैक्सवेल और शार्ट ने टीम को संभाला और जीत के करीब ले गए. इन दोनों ने 38 रन की साझेदारी की. मैक्सवेल एक बार फिर से कुछ ख़ास नही कर सके और 18 रन बना के आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद शार्ट ने मोर्चा संभाला और 53 गेंदों में 68 रन की पारी खेल कर टीम को जीत दिला दी.