पाकिस्तान की टीम में वापसी करना चाहता हूँ : उमर गुल 1

पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे 32 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ उमर गुल का कहना है, कि वो पाकिस्तान टीम में वापसी करना चाहते है, जबकि कोच मिकी आर्थर का कहना है, कि वह एक युवा टीम बनाना चाहते है जिससे पाकिस्तान टीम आगे के ज्यादा समय तक अच्छा प्रदर्शन कर सके.

यह भी पढ़े : इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत में अहम योगदान देने वाले जयंत यादव ने दिया राहुल द्रविड़ को अपनी बल्लेबाज़ी का श्रेय

Advertisment
Advertisment

उमर गुल ने कराची में जियोटीवी से कहा,

“मुझे अफ़सोस हैं, कि इस पूरे सीजन ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाया, क्योंकि मैं अपनी फिटनेस से जूझता रहा हालांकि मैंने इस पर बहुत काम किया और डॉक्टरो से भी सलाह ली तो उन्होंने मुझे आराम करने के लिए ही कहा”

यह भी पढ़े : सहवाग ने अपने अंदाज़ में दी सलमान खान को जन्मदिन की शुभकामनाये

उन्होंने आगे कहा, कि

Advertisment
Advertisment

”ज्यादातर मुझे टीम से बहार रखने की वजह मेरी फिटनेस ही रही है. ऐसा बहुत कम हुआ है कि मुझे मेरी परफॉरमेंस की वजह से टीम से बाहर रखा गया हो.”

यह भी पढ़े : लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड ने की साल 2016 के टॉप 20 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा, टॉप 20 में चार भारतीय शामिल

उमर गुल ने 130 वन डे  मैचों में 179 विकेट और  47 टेस्ट मैचों में 163 विकेट हासिल किये हैं.

आगे उन्होंने ये भी कहा, कि

यह भी पढ़े : राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल होने के बाद अश्विन ने इन्हें बताया सर्वश्रेष्ठ कप्तान

”अभी मुझे एशिया कप और इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया था, लेकिन मैं उनमे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया, लेकिन मैं अब भी यही मानता हूँ कि अभी भी मुझमे बहुत क्रिकेट बाकी है और मैं पाकिस्तान के लिए खेलना चाहता हूँ और उनकी जीत में खुद की जगह बनाना चाहता हूँ.”