इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने खास मुकाम हासिल कर लिया है। दरअसल, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं और इसी के साथ वह भारत की तरफ से सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले छठे तेज गेंदबाज बन गए हैं। 9 महीनें बाद टेस्ट मैच खेल रहे उमेश ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में अब तक काफी बेहतरीन गेंदबाजी की है। जिसमें उनके खाते में इंग्लिश कप्तान जो रूट और डेविड मलान जैसे बड़े विकेट शामिल हैं।
219 दिन बाद मैदान पर दहाड़े उमेश
गौरतलब है कि, उमेश (Umesh Yadav) ने 219 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है और इसी के साथ उन्होनें अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से वापसी का ऐलान भी कर दिया है। जहां उमेश इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में अब तक तीन विकेट हासिल कर चुके हैं। इनमें इंग्लिश टीम के कप्तान जो रूट और डेविड मलान जैसे दो बड़े विकेट शामिल हैं। इन्हीं दो विकेट के चलते उमेश ने महज़ 49 टेस्ट मैचों में 150 विकेट का कीर्तिमान रच दिया है।
दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए Umesh Yadav
उमेश (Umesh Yadav) इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में दो विकेट लेने के साथ ही भारत की तरफ से सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले छठे तेज गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि, इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव हैं उन्होंने 131 टेस्ट में 434 विकेट लिए हैं। उनके बाद इशांत शर्मा ने 104 टेस्ट में 311, जबकि जहीर खान ने 92 टेस्ट में 311, जवागल श्रीनाथ ने 67 टेस्ट में 236 और मोहम्मद शमी के 54 टेस्ट में 195 विकेट लिए हैं।