भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इतनी शानदार गेंदबाजी के बाद उमेश यादव को लेकर कह दी ये बड़ी बात 1

ज्यादा समय पहले की बात नहीं है, जब उमेश यादव की गेंदबाज़ी में एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ा था. 2015 के सिडनी टेस्ट की बात है, जब उमेश यादव ने दोनों पारियों में मिलाकर 30 ओवर गेंदबाज़ी की थी और 182 रन दिए थे और भारत के ऐसे पहले गेंदबाज़ बने थे, जिसने टेस्ट मैच में 6 रन पर ओवर से ज्यादा रन दिए थे, अगर कम से कम 25 ओवर की गेंदबाज़ी की बात करे तो. घरेलू सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज़ बने उमेश यादव

उस समय उमेश यादव की गेंदबाज़ी में सिर्फ यही दिक्कत थी, कि वह रन बहुत तेज़ी से देते थे. उस समय भी 15 टेस्ट मैचों तक उमेश यादव 48 विकेट पूरी कर चुके थे, लेकिन उसके 15 महीने बाद आप अब की बात करो तो, उमेश यादव ना ही रन देते है और विकेट भी लेते है.

Advertisment
Advertisment

उमेश यादव के टेस्ट करियर के पहले 15 टेस्ट मैच में उन्होंने 48 विकेट ली थी, लेकिन उनकी इकॉनमी 4.31 से ऊपर की थी, जो टेस्ट की गेंदबाज़ी के हिसाब से बहुत ख़राब थी. उसके बाद के 16 मैच की बात की जाये तो, उमेश यादव की इकॉनमी मात्र 2.93 है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डर्क नानेस ने की उमेश यादव की तारिफ

उमेश यादव के इस सुधार पर बात करते हुए विराट कोहली ने कहा, “मैंने उमेश से कहा था, कि वह हमारी टीम का स्ट्राइक बॉलर है और उसे अपने आत्मविश्वास के साथ गेंदबाज़ी करनी है और रनों की चिंता नहीं करनी. मैं उसकी इस सफ़लता का श्रेय नहीं लेना चाहता, मैंने सिर्फ उस पर भरोसा दिखाकर उसका आत्मविश्वास बढ़ाया था और उसके बाद में जो भी सफलता उसने पायी, वह उसकी खुद की मेहनत का फल है.”

विराट कोहली ने कहा, “उमेश यादव अब एक बदला हुआ गेंदबाज़ है और वह अब भारतीय टीम को विदेशी पिचों पर काफी मैच जीतायेगा. उमेश यादव और मोहम्मद शमी दोनों इस समय भारतीय टीम के बेहतरीन गेंदबाज़ है. अभी मैं इनकी तुलना ज़हीर खान से नहीं कर सकता, क्योंकि उन्होंने भारतीय टीम के लिए बहुत लम्बे समय तक शानदार खेला है.”   उमेश यादव ने डाली इस साल की सबसे बेहतरीन गेंद किया मेट रेंशो का शिकार