स्पाइक्स ना होने पर कोच ने कहा था कैसे-कैसे लोग क्रिकेट खेलने आ जाते हैं: उमेश यादव 1

आज भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी को घरेलू मैदान पर असरदार बनाने वाले उमेश यादव की तारीफ हर कोई करता हुआ नजर आता है. लेकिन शुरुआत में वो मुश्किल दौर से गुजरे थे. तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पुराने घटना को याद करके बताया कि स्पाइक्स ना होने के कारण कोच ने ग्राउंड से भगा दिया था. उस समय वो क्रिकेट छोड़ने के बारें में सोच रहे थे.

उमेश यादव को कोच ने ग्राउंड से भगा दिया था, जाने कारण

स्पाइक्स ना होने पर कोच ने कहा था कैसे-कैसे लोग क्रिकेट खेलने आ जाते हैं: उमेश यादव 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी को और मजबूत बनाने वाले उमेश यादव ने करियर के शुरुआत में अपनी गति से सभी को बहुत ज्यादा प्रभावित किया था. लेकिन एक गरीब परिवार से आने वाले उमेश यादव ने आज अपनी एक अलग पहचान बना ली है. गरीबी के कारण इन्हें शुरुआत में बड़ी परेशानी झेलनी पड़ी थी. जिसके बारें में अब उन्होंने क्रिकबज्ज के शो स्पाइसी पिच को दिए इन्टरव्यू में कहा कि

” नागपुर से खेलने के दौरान मैंने जब 8 विकेट हासिल किये तो चयनकर्तायों ने कहा की इसे कैंप में बुलाओ. करीब 20-21 वर्ष के उम्र में मैं विदर्भ के लिए खेलने का सपना लेकर कैंप में गया. ये मेरा पहला मौका था. जब मैं मैदान पर पहुंचा तो कोच ने मेरे पैरो में जूते देखें, मैंने स्पोर्ट्स शूज पहन रखे थे.”

स्पाइक्स को लेकर भड़के थे उमेश यादव पर कोच

स्पाइक्स ना होने पर कोच ने कहा था कैसे-कैसे लोग क्रिकेट खेलने आ जाते हैं: उमेश यादव 3

गरीबी के कारण स्पाइक्स नहीं ले पाने वाले उमेश यादव पर कोच भड़के थे. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले उमेश यादव ने उस घटना पर कहा कि

” उन्होंने पूछा की स्पाइक्स कहा है. मैंने कहा मेरे पास तो यही हैं. ये सुनते ही वो आग बबूला हो गया. जिन्दगी का वो दिन मैं आज तक नहीं भुला हूँ. उस दिन लगा था की क्रिकेट ही छोड़ दूँ. कोच ने इतनी बेरुखी से बोला की जूते तो है नहीं और गेंदबाजी करने आयें हैं. उस समय पता नहीं था की स्पाइक्स होने चाहिए. ये चाहिए वो चाहिए. उन्होंने दूसरों की तरफ देखते हुए बोला की किसी को भी बुला लेते हो. भेज देते हो और उसे तो पता ही नहीं है की स्पाइक्स क्या होते हैं. मुझसे बोले की आप जाओ यहाँ से.”

क्रिकेट छोड़ने की बात पर भी बोले उमेश

उमेश यादव

Advertisment
Advertisment

उस समय क्रिकेट छोड़ने की बात पर बोलते हुए प्रतिभाशाली गेंदबाज उमेश यादव ने कहा कि

” उस दिन इतना बुरा लगा की मैं क्रिकेट छोड़ने के बारें में सोच रहा था. लेकिन उस समय दोस्तों ने समझाया था. फिर मैंने खूब सोचा और खुद को तैयार करने का प्रयास किया. कभी सोचा नहीं था राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के खिलाफ दिलीप ट्रॉफी में गेदबाजी की थी.”