पाकिस्तान और वर्ल्ड xi के बीच होने वाले टूर्नामेंट के लिए चुने गये दुनिया के दिग्गज अंपायर, यहाँ देखे लिस्ट 1

पाकिस्तान में होने वाले इंडिपेंडेंस कप के लिए आधिकारिक अंपायर चुन लिए गये हैं. आप को बता दें, पाकिस्तान में कई सालों बाद क्रिकेट फिर से लौट रहा है. बोर्ड चाहता है कि सब ठीक निपट जाए ताकि पाकिस्तान दुनिया को फिर से आकर्षित करने में कामयाब हो सके. पाकिस्तान टीम और बोर्ड इस मैच को लेकर बेहद उत्साहित है. वह किसी भी प्रकार की कमी नही रखना चाहता. वर्ल्डxi को पाकिस्तान में तीन टी20 मैच खेलने हैं.

वर्ल्ड xi टीम पहुंची दुबई-

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान और वर्ल्ड xi के बीच होने वाले टूर्नामेंट के लिए चुने गये दुनिया के दिग्गज अंपायर, यहाँ देखे लिस्ट 2

सात देशों के खिलाड़ियों से सुसज्जित आईसीसी वर्ल्ड इलेवन टीम ने पाकिस्तान के साथ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए दुबई स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में दो दिवसीय अभ्यास शुरू कर दिया है. वर्ल्ड इलेवन टीम के कप्तान दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस हैं और इंग्लैंड के पूर्व कोच और जिम्बाब्वे के महान खिलाड़ी एंडी फ्लावर इसके कोच हैं.

यह टीम 11 सितम्बर को लाहौर पहुंचेगी. दूसरी ओर, पाकिस्तानी टीम अपने यहां सालों बाद होने जा रहे क्रिकेट के इस महाआयोजन की तैयारियां पहले ही शुरू कर चुकी है. पाकिस्तानी टीम इन दिनों लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अभ्यासरत है. 

प्रतिष्ठित अंपायर करेंगे अंपायरिंग-

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान और वर्ल्ड xi के बीच होने वाले टूर्नामेंट के लिए चुने गये दुनिया के दिग्गज अंपायर, यहाँ देखे लिस्ट 3

आईसीसी पहले ही सर रिची रिचर्डसन को सभी मैचों का रेफरी नियुक्त कर चुकी है. सभी मैच शाम 7 बजे से खेले जाएंगे. आईसीसी के एलीट पैनल के सदस्य और दुनिया के बेहतरीन उपायरों में से एक अलीम दार को पहले मैच के लिए अंपायर नियुक्त किया गया है.

यह है लिस्ट-

पाकिस्तान और वर्ल्ड xi के बीच होने वाले टूर्नामेंट के लिए चुने गये दुनिया के दिग्गज अंपायर, यहाँ देखे लिस्ट 4

पहला टी 20 आई: 12 सितंबर: मैदान पर अंपायर: अलीम दार और अहसान रजा तीसरे अंपायर: शोएब राजा चौथे अंपायर: अहमद शाहब

दूसरा टी 20 आई: 13 सितंबर: मैदान पर अंपायर: अहमद शाहब और शोएब रजा तीसरे अंपायर: अहसान रजा चौथे अंपायर: आसिफ याकूब

तीसरा टी 20 आई: 15 सितंबर: मैदान पर अंपायर: अहसान रजा और शोएब रजा तीसरे अंपायर: अहमद शाहब चौथे अंपायर: खालिद महमूद

 

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...