5 अनकैप्ड भारतीय गेंदबाज जो आईपीएल 2020 में जीत सकते हैं पर्पल कैप 1

भारत के युवा खिलाड़ियों के लिए आईपीएल के बहुत ही शानदार मंच है. जहाँ पर अच्छा प्रदर्शन करके युवा खिलाड़ी भारतीय टीम के चयनकर्ता के नजर में आने का प्रयास करते हैं. अब तक कई युवा खिलाड़ी इसमें सफल भी हुए हैं. आईपीएल 2020 में भी ऐसा होता हुआ नजर आ सकता है.

कई युवा गेंदबाज अब आईपीएल 2020 में खेलते हुए नजर आयेंगे. जिसमें से कुछ अनुभवी खिलाड़ी भी अब इस लिस्ट में शामिल हो गये हैं. जिन्हें भारतीय टीम के लिए अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है. इस आईपीएल में वो अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम की कैप पाने का प्रयास करेंगे.

Advertisment
Advertisment

आज हम आपको उन 5 अनकैप्ड भारतीय गेंदबाज के बारें में बताने जा रहे हैं जो आईपीएल 2020 में पर्पल कैप जीत सकते हैं. इस लिस्ट में कुछ नाम युवा खिलाड़ियों के हैं तो कुछ अनुभवी घरेलू खिलाड़ियों के नाम भी है. जो इस सीजन में कमाल दिखा सकते हैं.

5.ईशान पोरेल

5 अनकैप्ड भारतीय गेंदबाज जो आईपीएल 2020 में जीत सकते हैं पर्पल कैप 2

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने इस आईपीएल सीजन में युवा तेज गेंदबाज ईशान पोरेल को ख़रीदा है. घरेलू क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने लगातार अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. जबकि अब ये खिलाड़ी इंडिया ए के लिए भी बहुत अच्छा प्रदर्शन करता हुआ नजर आ रहा है.

ईशान पोरेल ने अब तक टी20 फ़ॉर्मेट में 14 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 19.87 के औसत से 16 विकेट अपने नाम किये हैं. इस बीच उनकी इकॉनमी रेट मात्र 6.11 का रहा है. जोकि टी20 फ़ॉर्मेट में बहुत अच्छा माना जाता है. पोरेल का स्ट्राइक रेट भी 19.5 का ही रहा है.

Advertisment
Advertisment

पोरेल जब आईपीएल 2020 में खेलने के लिए उतरेंगे तो उनका लक्ष्य पर्पल कैप जीतकर भारतीय टीम के चयनकर्तायों के नजर में आना होगा. जिससे जल्द से जल्द उन्हें भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिल सके.